भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में कहा है कि अगर भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरती है तो वह कंगारुओं को हरा सकती है। भज्जी ने रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारने की बात कही है। क्योंकि गिल शानदार फॉर्म में हैं और वह ऑरेंज कैप के साथ आईपीएल 2023 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी चुने गए हैं।
ईशान किशन को दी तरजीह
हरभजन सिंह ने तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली को उतारने की बात कही है। वहीं उन्होंने मध्य क्रम में 5वें नंबर पर अजिंक्य रहाणे को रखा है, जो फिलहाल शानदार फॉर्म में हैंं। भज्जी ने छठे नंबर पर बतौर विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन का चयन किया है। भज्जी का कहना है कि वह ऋषभ पंत की तरह बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।
WTC Final में भारत के ये 2 बल्लेबाज तहस-नहस करे देंगे ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक
इन पांच गेंदबाजों को चुना
वहीं, भज्जी ने 7वें नंबर पर मुख्य स्पिनर के रूप में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चुना है। उन्होंने 8वें नंबर के लिए रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को पिच के हिसाब से चुनने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने तेज गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को चुना है।
हरभजन सिंह की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।