scriptदर्द से कराहते रोहित शर्मा की चोट पर आया बड़ा अपडेट, आकाशदीप ने बताई सच्चाई | ind vs aus akash deep gives update about rohit sharma injury ahead of melbourne boxing day test | Patrika News
क्रिकेट

दर्द से कराहते रोहित शर्मा की चोट पर आया बड़ा अपडेट, आकाशदीप ने बताई सच्चाई

Rohit Sharma Injury Update: मेलबर्न टेस्‍ट से पहले आज रविवार को भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा के घुटने में प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई, जिसके बाद वह दर्द से कराहते देखे गए। अब टीम के सदस्‍य आकाश दीप ने रोहित शर्मा की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 05:37 pm

lokesh verma

rohit sharma injury update
play icon image
Rohit Sharma Injury Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला गुरुवार 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। 1-1 से बराबर चल रही इस सीरीज में बढ़त बनाने के लिए दोनों ही चौथे टेस्ट के लिए नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रही हैं। शनिवार को जहां केएल राहुल को नेट प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लगी थी तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा को नेट प्रैक्टिस दौरान रविवार को घुटने में चोट लग गई। इसके बाद रोहित शर्मा को दर्द से कराहते देखा गया। अब टीम के सदस्‍य आकाश दीप ने रोहित शर्मा की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है।

दर्द से कराहते नजर आए थे रोहित शर्मा

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की रविवार को प्रैक्टिस के दौरान की एक वीडियो तेजी से वायरल हुई। इस वीडियो में चोट लगने के बाद वह घुटने पर आईस पैक लगाते दर्द से कराहते देखे गए। अब आकाशदीप ने रोहित शर्मा की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि रोहित शर्मा को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है। चिंता की कोई बात नहीं है।

चोटें तो लगती ही हैं- आकाशदीप

भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने कहा कि जब आप खेलते हैं तो चोटें तो लगती ही हैं। इसमें चिंता का विषय नहीं है। इसके साथ ही आकाशदीप ने रोहित और विराट से नेट सेशन के दौरान मिले फीडबैक के संबंध में बात की। उन्‍होंने कहा कि उन्हें इन दोनों से मैच में खुले दिमाग से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मदद मिली।
यह भी पढ़ें

MCG में कोहली तोड़ सकते हैं सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड, नंबर-1 बनने के लिए बस करना होगा ये काम

‘मुझसे शॉर्ट गेंदें कम फेंकने के लिए कहा गया’

उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही नेट में मदद करते हैं। चाहे मैं हूं या फिर हर्षित राणा हमें उनसे गेंदबाजी करने में मदद मिलती है। आकाशदीप ने कहा कि टीम में मेरी भूमिका सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने की है। मुझसे शॉर्ट गेंदें कम फेंकने के लिए कहा गया है।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / दर्द से कराहते रोहित शर्मा की चोट पर आया बड़ा अपडेट, आकाशदीप ने बताई सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो