मुंबई को मिली शानदार शुरुआत
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के तहत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी
क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस वनडे मुकाबले में नागालैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम को अंगकृष रघुवंशी और आयुष महात्रे ने शानदार शुरुआत दिलाई। मुंबई का पहला विकेट 156 के स्कोर पर रघुवंशी के रूप में गिरा। उन्होंने 66 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद मुंबई का दूसरा विकेट 172 के स्कोर पर जय बिस्ट के रूप में गिरा।
आयुष महात्रे ने 117 गेंदों पर खेली 181 रन की पारी
एक छोर से विकेट गिर रहे थे तो दूसरे छोर से आयुष महात्रे गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे। आयुष महात्रे 117 गेंदों पर 15 चौके और 11 छक्कों की मदद से 181 रन बनाकर नगाहो चिसी का शिकार बने। जब आयुष आउट हुए तब मूंबई का स्कोर 36.3 ओवर में 268/3 था। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और मुंबई ने 290 तक छह विकेट गंवा दिए। फिर आठवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने उतरे और आते ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। नागालैंड के सामने रखा 404 रन का विशाल लक्ष्य
शार्दुल ने गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके लगाए। यहां बता दें कि इस मैच में श्रेयस अय्यर की जगह शार्दुल ठाकुर कप्तानी कर रहे हैं। इस मैच में मुंबई ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 403 रन का विशाल स्कोर बनाते हुए नागालैंड को 404 रन का लक्ष्य दिया है। कुछ देर बाद नागालैंड की टीम मैदान पर उतरेगी।
ग्रुप सी में मुंबई की टीम चौथे पायदान पर
यहां बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई और नागालैंड की टीम ग्रुप सी में हैं। अब तक खेले गए चार मैच में से मुंबई दो जीत के साथ चौथे नंबर पर है तो वहीं नागालैंड अपने चारों मैच हारकर 7वें पायदान पर है। इस ग्रुप में कर्नाटक की टीम चारों मैच जीतकर टॉप पर है तो पंजाब और सौराष्ट्र की टीम तीन-तीन जीत के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर है।