scriptपंजाब के इस बल्लेबाज की लगातार तीसरी सेंचुरी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में ठोका दावा | Punjab's Prabhsimran Singh scores third consecutive century in Vijay Hazare Trophy 2024-25, stakes claim for Champions Trophy | Patrika News
क्रिकेट

पंजाब के इस बल्लेबाज की लगातार तीसरी सेंचुरी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में ठोका दावा

Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में प्रभसिमरन सिंह ने छह मैच की छह पारियों में 135.53 की स्ट्राइक और 118.25 की औसत से 473 रन बना बनाए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 04:20 pm

satyabrat tripathi

Prabhsimran Singh- File Photo

Hyderabad vs Punjab in Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड के ग्रुप-सी मुकाबले में शुक्रवार को हैदराबाद और पंजाब की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिंड़ीं। हैदराबाद ने टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 426 रन का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया।

प्रभसिमरन का शतक

हैदराबाद के खिलाफ पंजाब टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही। ओपनर प्रभसिमरन सिंह और कप्तान अभिषेक शर्मा ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 24.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 196 रन की साझेदारी हुई। कप्तान अभिषेक शर्मा ने 7 चौके और 6 छक्के संग 93 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद प्रभसिमरन ने अनमोलप्रीत सिंह के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर को 34.2 ओवर में 259 तक पहुंचा पाए थे कि प्रभसिमरन सिंह 137 रन बनाकर पवेलियन चलते बने।
प्रभसिमरन सिंह 105 गेंद में 20 चौके और 3 छक्के संग 137 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद अनमोलप्रीत (46 रन, 48 गेंद, 4 चौका, 1 छक्का), रमनदीप सिंह (80 रन, 53 गेंद, 6 चौका, 4 छक्का), नेहल वढेरा ( नाबाद 35 रन, 19 गेंद, 1 चौका, 3 छक्का) और नमनधीर ( नाबाद 14 रन, 5 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) ने पंजाब की पारी को आगे बढ़ाते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 426 रन तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें

Bumrah vs Konstas: सिडनी टेस्ट में बुमराह से भिड़ गए सैम कोंस्टास, इस बार नजरें चुराते हुए लौटना पड़ा पवेलियन

प्रभसिमरन सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। टूर्नामेंट में उन्होंने लगातार तीसरा शतक ठोका है। लगातार तीन शतक की बदौलत उन्होंने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में दावा ठोक दिया है। हैदराबाद के खिलाफ शतक से पहले उन्होंने पंजाब की ओर से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ नाबाद 150 रन (101 गेंद) और सौराष्ट्र के खिलाफ 125 रन (95 गेंद) की पारी खेली थी। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में प्रभसिमरन सिंह ने छह मैच की छह पारियों में 135.53 की स्ट्राइक रेट और 118.25 की औसत से 473 रन बना बनाए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं। टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 150 रन हैं, जिसे उन्होंने मुंबई के खिलाफ बनाया था।

पंजाब ने लगातार दूसरी बार किया यह कारनामा

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब पहली टीम हैं, जिसने टूर्नामेंट में दूसरी बार 400+ का स्कोर खड़ा किया है। इससे पहले पंजाब ने टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में सौराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 424 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने अर्पित वासवदा के शतक और हार्विक देसाई के अर्द्धशतक से निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 367 रन ही बना सकी, जिसके चलते उसे पंजाब से 57 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें

Rohit Sharma Comeback: रोहित शर्मा अब कब खेलेंगे भारत के लिए क्रिकेट? या खत्म हो गया उनका इंटरनेशनल करियर

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर

तमिलनाडु 506/2 vs अरुणाचल प्रदेश (2022)
मुंबई 457/4 vs पुडुचेरी (2021)
महाराष्ट्र 427/6 vs मणिपुर (2023)
बंगाल 426/4 vs सर्विसेज (2022)
मध्य प्रदेश 424/3 vs नगालैंड (2022)
पंजाब 424/5 vs सौराष्ट्र (2024)
पंजाब 426/4 vs हैदराबाद (2024)*

Hindi News / Sports / Cricket News / पंजाब के इस बल्लेबाज की लगातार तीसरी सेंचुरी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में ठोका दावा

ट्रेंडिंग वीडियो