scriptAUS vs IND 5th Test: ‘जो कर सकता था वह कर दिया’ सिडनी टेस्ट में आउट होने के बाद पंत ने दिया हैरान करने वाला बयान | aus vs ind 5th test rishabh pant reacts on his dismissals at sydney test against australia scott boland | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 5th Test: ‘जो कर सकता था वह कर दिया’ सिडनी टेस्ट में आउट होने के बाद पंत ने दिया हैरान करने वाला बयान

AUS vs IND 5th Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मुकाबले की पहली पारी में ऋषभ पंत सिर्फ 40 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि यह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रही।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 04:19 pm

Vivek Kumar Singh

Rishabh Pant
AUS vs IND 5th Test: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 98 गेंदों पर 40 रन बनाने के बाद आउट हो गए। वह इकलौते बल्लेबाज रहे पिच पर थोड़ा समय बिताया और उनके बल्ले से रन निकलने लगे थे लेकिन उन्होंने फिर वही पुरानी गलती की और पैट कमिंस को कैच देकर पवेलियन लौट गए। वह इस सीरीज अब तक वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। पंत ने 98 गेंदों का सामना किया और 3 चौके-1 छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए।

‘जो कर सकता था वह कर दिया’

पंत उस समय नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए थे, जब भारत पहले ही दिन के शुरुआती सत्र में 57 रन पर 3 विकेट गंवा चुका था। मैच की मांग के अनुसार खेलते हुए, पंत ने रक्षात्मक गार्ड लिया और ग्रीन-टॉप सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर अपने शरीर पर चोटें भी खाईं। पंत ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, “निश्चित रूप से, यह दर्दनाक है, लेकिन कभी-कभी आपको टीम के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है और यह ठीक है। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता कि मुझे कहां चोट लगी। मैं बस अपनी क्षमता के अनुसार गेंद को खेल रहा था और यही एकमात्र चीज है जो मैं कर सकता हूं और मैंने वही किया।’

जिम्मेदारी नहीं संभालना चाहते थे पंत

पंत ने आगे कहा, “यह पहली बार है जब मुझे इतनी चोटें (शरीर पर) लगी हैं। क्रिकेट में आप कुछ भी योजना नहीं बना सकते। आपके करियर में किसी समय सब कुछ पहली बार होता है। आज मैं भी ऐसा ही था, इस बारे में ज़्यादा नहीं सोच रहा था। इस पारी में मैं उस मूड में नहीं था जहां मैं खेल की कमान संभालना चाहता था क्योंकि विकेट बहुत ज़्यादा हिल रहा था और हम जिस तरह की स्थिति में थे। अंदर खेलते हुए, मुझे लगा कि मैं थोड़ा रक्षात्मक क्रिकेट खेल सकता हूं। हां, आक्रमण करने का एक समय होता है लेकिन आपको इसे अंदर से महसूस करना होता है।”
भारत के पहली पारी के 185 रन के स्कोर पर पंत ने कहा कि यह पार स्कोर से काफी पीछे था, लेकिन गेंद सतह से काफी दूर जा रही थी, इसलिए उनके पास दूसरे दिन वापसी करने का मौका है। विकेटकीपर ने कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि यह पार स्कोर है, 220 से 250 से ज्यादा का स्कोर भी पार स्कोर होगा, लेकिन फिर भी यह काफी प्रतिस्पर्धी स्कोर है, क्योंकि गेंद जिस तरह से घूम रही है – गेंदबाजों के लिए काफी मदद है और उम्मीद है कि हम इसका फायदा उठा पाएंगे।”

बोलैंड ने चटकाए 4 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने 20 ओवर में 4-31 के आंकड़े के साथ वापसी की और भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया। पंत ने बोलैंड की तारीफ की और उनकी अनुशासित गेंदबाजी के लिए उन्हें एक अद्भुत गेंदबाज बताया। उन्होंने कहा, “वह एक अद्भुत गेंदबाज रहे हैं, जिस तरह से वह गेंदबाजी करते हैं – लाइन और लेंथ – खासकर टेस्ट क्रिकेट में काफी मुश्किल है क्योंकि वह इन परिस्थितियों में खेलने के आदी हैं। आपको ऐसा नहीं लगता कि वह पहले मैच खेल रहे हैं, ऐसा लगता है कि वह लंबे समय से वहां हैं।
ये भी पढ़ें:

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 5th Test: ‘जो कर सकता था वह कर दिया’ सिडनी टेस्ट में आउट होने के बाद पंत ने दिया हैरान करने वाला बयान

ट्रेंडिंग वीडियो