4 अक्टूबर को टीम इंडिया का पहला मैच
इस वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले ढाका और सिलहट में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 4 अक्टूबर को सिलहट में न्यूजीलैंड के सामने अपने अभियान का आगाज करने उतरेगी। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। दोनों ग्रुप्स से 2-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 17 और 18 अक्टूबर को खेले जाएंगे। खिताबी मुकाबला20 अक्टूबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
6 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान
भारतीय टीम पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 6 अक्टूबर को पाकिस्तान और 9 अक्टूबर को श्रीलंका से खेलेगी। ग्रुप का आखिरी मैच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 13 अक्टूबर को खेलेगी। भारतीय टीम के सभी पहले दौर के बाद सिलहट में खेले जाएंगे। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार खिताब जीता है तो इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें एक-एक बार ट्रॉफी उठा चुकी हैं। 2020 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची लेकिन कंगारू टीम से खिताबी मुकाबले में हार गई थी।