scriptICC ने किया टी20 विश्व कप 2024 की तारीखों के साथ वेन्‍यू का ऐलान, जानें कहां होगी भारत-पाक की भिड़ंत | icc confirms t20 world cup 2024 scheudle begins on june 4 ind vs pak match | Patrika News
क्रिकेट

ICC ने किया टी20 विश्व कप 2024 की तारीखों के साथ वेन्‍यू का ऐलान, जानें कहां होगी भारत-पाक की भिड़ंत

T20 World Cup 2024 Scheudle : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीखों के साथ वेन्‍यू का भी ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट का आगाज 4 जून से होगा तो फाइनल मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले अमरीका के फ्लोरिडा, डल्लास और न्यूयॉर्क में भी खेले जाएंगे।

Sep 23, 2023 / 12:26 pm

lokesh verma

ind-vs-pak.jpg

ICC ने किया टी20 विश्व कप 2024 की तारीखों के साथ वेन्‍यू का ऐलान, जानें कहां होगी भारत-पाक की भिड़ंत।

T20 World Cup 2024 Scheudle : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीखों के साथ वेन्‍यू का भी ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट का आगाज 4 जून से होगा तो फाइनल मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले अमरीका के फ्लोरिडा, डल्लास और न्यूयॉर्क में भी खेले जाएंगे। यह पहली बार है, जब वेस्‍टइंडीज के साथ अमरीका भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला आइजनहावर पार्क में खेला जा सकता है। ये स्टेडियम न्यूयॉर्क शहर से करीब 30 मील दूर स्थित है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीम हिस्‍सा लेंगी। इन टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम सुपर-8 राउंड के लिए क्वॉलीफाई करेंगी। सुपर-8 राउंड में दो 2 ग्रुप होंगे। इन दोनों ग्रुप से शीर्ष दो-दो टीम सेमीफाइनल खेलेंगी।

वेस्‍टइंडीज के सात वेन्‍यू चयनित

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2023 के लिए वेस्टइंडीज के सात वेन्‍यू चयनित किए हैं। जबकि अमेरीका के तीन शहर सह-मेजबान होंगे। वेस्टइंडीज के एंटीगुआ एवं बारबुडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, डोमिनिका, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस एवं त्रिनिदाद और टोबैगो हैं।

यह भी पढ़ें

शुभमन गिल के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का 25 साल पुराना विश्व रेकॉर्ड



भारत ने जीता था पहला सीजन

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने जीता था। वहीं, टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। भारतीय टीम ने 2007 का खिताब जीता था, जो कि टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन था। इसके बाद से भारत टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सका है। टीम इंडिया के फैंस को पूरी उम्मीद है कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल होगी।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका, भारत का वीजा नहीं मिलने से धरी रह गईं तैयारियां

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC ने किया टी20 विश्व कप 2024 की तारीखों के साथ वेन्‍यू का ऐलान, जानें कहां होगी भारत-पाक की भिड़ंत

ट्रेंडिंग वीडियो