पाकिस्तान ने पहली पारी में 230 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 137 रन पर ऑलआउट कर बढ़त कायम की। वहीं, पाकिस्तान ने दूसरे दिन दूसरी पारी में स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे। इस तरह पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज टीम पर कुल 202 रन की बढ़त बना ली थी।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान की ओर से क्रीज पर कामरान गुलाम और सऊद शकील जमे हुए थे। पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद ने 52 रन, मुहम्मद हुरैरा ने 29 रन और बाबर आजम ने 5 रन बनाए।
शकील और रिजवान के बीच 141 रन की साझेदारी
पाकिस्तान ने दूसरे दिन 143/4 के पहली पारी के स्कोर को आगे बढ़ाया। सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने 5वें विकेट के लिए 264 गेंद में 141 रन की साझेदारी की। सऊद शकील 84 और मोहम्मद रिजवान 71 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने 187 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी 43 रन ही जोड़ सके और पूरी टीम 230 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन और जायडेन सील्स ने 3-3 विकेट झटके जबकि केविन सिनक्लेयर ने 2 और गुडाकेश मोती ने 1 विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज पहली पारी में 137 पर ऑलआउट
पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी को उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। नतीजन, कैरेबियाई टीम 25.2 में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शीर्ष क्रम के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शीर्ष क्रम में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ही 11 रन बना सके। इसके बाद वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाज केविन सिनक्लेयर ने 11, गुडाकेश मोती ने 19, जोमेल वारिकन ने नाबाद 31 रन, जायडेन सील्स ने 22 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने 5 और साजिद खान ने 4 विकेट चटकाए। अबरार अहमद ने एक खिलाड़ी को आउट किया।