9 अक्टूबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड्स का मुकाबला खेला जाएगा और अगले ही दिन 10 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का मैच होगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर दोनों मैचों के बीच समय देने की मांग की है। साथ ही सुरक्षा इंतजामों का हवाला देते हुए तारीख में बदलाव की मांग की गई है।
हैदराबाद पुलिस ने जताई थी चिंता
रिपोर्ट में बताया गया है कि हैदराबाद पुलिस की ओर से लगातार दो मैचों के आयोजन के लिए सुरक्षा के इंतजाम को लेकर चिंता जताई गई थी। हैदराबाद में पाकिस्तान का मैच भी होगा। ऐसे में इस मैच के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त की जरूरत होगी। हैदराबाद पुलिस की चिंता को उचित मानते हुए अब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को पत्र लिखा है।
बुमराह आज इस धाकड़ ऑलराउंडर का करा सकते हैं डेब्यू, जानें प्लेइंग 11
5 अक्टूबर से होना है वर्ल्ड कप का आगाज
यहां बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। उद्घाघाटन मुकाबले में गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होगी। वहीं, 14 अक्टूबर को इसी स्टेडियम में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल भी 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।