scriptIND vs BAN 3rd T20: टीम इंडिया ने खड़ा किया T20 इंटरनेशनल का अपना सबसे बड़ा स्कोर, बांग्लादेश के सामने 298 का लक्ष्य | Highest totals by India in T20Is vs Bangladesh | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN 3rd T20: टीम इंडिया ने खड़ा किया T20 इंटरनेशनल का अपना सबसे बड़ा स्कोर, बांग्लादेश के सामने 298 का लक्ष्य

भारत ने 22 दिसंबर 2017 को इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर बनाए 260 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

नई दिल्लीOct 12, 2024 / 09:30 pm

satyabrat tripathi

India vs Bangladesh 3rd T20: संजू सैमसन के ताबड़तोड़ शतक और कप्तान सूर्य कुमार यादव की विस्फोटक अर्द्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 297 रन बनाए। बांग्लादेश को आखिरी मुकाबले में जीत के लिए 298 रन का लक्ष्य दिया।
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पिछले दो मैचों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके संजू सैमसन ने तीसरे और आखिरी मुकाबले में आकर्षक बल्लेबाजी कर हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शकों को खुशी से झूमने का मौका दे दिया। संजू सैमसन और कप्तान सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी का ही कमाल था कि भारतीय टीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का दूसरा सर्वोच्च स्कोर (297) बना डाला। इसके साथ ही भारत ने 22 दिसंबर 2017 को इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर बनाए 260 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया हैं।

संजू-सूर्य की रिकॉर्ड साझेदारी

भारतीय ओपनर संजू सैमसन ने महज 40 गेंद में 9 चौके और 8 छक्के की मदद से शतक जड़ा।, वह 47 गेंद में 11 चौके और 8 छक्के संग 111 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान सूर्य कुमार यादव ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 35 गेंद में 8 चौके और 5 छक्के संग 75 रन बनाकर आउट हुए। दोनों की आकर्षक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दूसरे विकेट के लिए महज 70 गेंद में 173 रन की साझेदारी कर डाली। यह टी-20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। टी-20 में किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के नाम हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 190* रन की साझेदारी हुई थी, जिसे उन्होंने 2024 में बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था।

रियान-हार्दिक की आकर्षक बल्लेबाजी

संजू सैमसन और कप्तान सूर्य कुमार यादव के शानदार बल्लेबाजी के बाद रियान पराग और हार्दिक पंड्या ने भी अपने भी अपने बल्ले से कमाल दिखाया। हालाकि दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन जब तक क्रीज पर रहे बांग्लादेश के गेंदबाजों की बल्ले से जमकर खबर ली। रियान पराग ने महज 13 गेंद में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हार्दिक पंड्या ने 18 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के संग 47 रन बनाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 3rd T20: टीम इंडिया ने खड़ा किया T20 इंटरनेशनल का अपना सबसे बड़ा स्कोर, बांग्लादेश के सामने 298 का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो