गिब्स ने बनाए थे 175 रन
इस मैच को लगभग 15 साल पूरे होने को हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया था, जो आज भी एक रिकॉर्ड है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के हफनमौला खिलाड़ी हर्सल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने इस मैच में 175 रनों की पारी खेली थी। गिब्स भी भारतीय प्लेयर युवराज की तरह छह गेंदों में छह छक्के लगा चुके हैं।
शराब के नशे में थे गिब्स
गिब्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘टू द पॉइंट: द नो होल्ड्स बार्रेड’ के जरिए खुलासा किया था कि मैं उस मैच से पहले रात को रातभर पार्टी कर रहा था, मैंने खूब शराब पी थी और इसी के चलते 434 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाले मैच में मैं हैंगओवर में था। इस पारी में गिब्स ने 111 गेंदों पर 175 रनों की धुंआधार पारी खेली थी, जिसमें 21 चौके और 7 जबरदस्त सिक्स लगाए थे।
आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड
400 रनों के लक्ष्य का पीछा कर जीतने वाली साउथ अफ्रीका पहली टीम है, ये रिकॉर्ड आज नहीं टूट पाया है। इस जीत में गिब्स, ग्रीम स्मिथ और मार्क बाउचर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा था। अगर बात करें गिब्स की तो उन्होंने अपने देश के लिए 248 वनडे, 23 टी 20 और 90 टेस्ट मैच खेले हैं।