5-9 दिसंबर को गेकेबरहा में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
सीएसए ने कहा कि गेराल्ड कोएट्जी की स्कैन रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी दाहिनी कमर की मांसपेशियों में खिंचाव है। उनके ठीक होने में चार से छह सप्ताह का समय लग सकता है। श्रीलंका के खिलाफ डरबन टेस्ट में कोएट्जी ने चार विकेट लिए थे। अब उनकी जगह मफाका को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है, जो 5-9 दिसंबर को गेकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।
18 वर्षीय मफाका के लिए बड़ा मौका
राष्ट्रीय टेस्ट टीम में शामिल होना 18 वर्षीय मफाका के लिए बड़ा मौका है। उन्होंने इसी साल दक्षिण अफ्रीका में हुए पुरुष अंडर-19 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था। घरेलू क्रिकेट में लायंस के लिए खेलने वाले मफाका ने वेस्टइंडीज दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स से अनुबंध मिला। दूसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जेनसन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन और काइल वेरिन।