scriptबड़ा झटका! मांसपेशियों में खिंचाव के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये खूंखार तेज गेंदबाज | Gerald Coetzee ruled out of second Test against Sri Lanka and Pakistan tour | Patrika News
क्रिकेट

बड़ा झटका! मांसपेशियों में खिंचाव के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये खूंखार तेज गेंदबाज

गेराल्ड कोएट्जी कमर में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के साथ पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सभी फॉर्मेट की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया गया है।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 09:12 am

lokesh verma

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी कमर में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के साथ पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सभी फॉर्मेट की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्‍लेसमेंट के रूप में अनकैप्ड क्वेना मफाका को दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने जानकारी दी है कि 24 वर्षीय कोएट्जी को शनिवार को किंग्समीड स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन गेंदबाजी करते समय परेशानी हुई। जिसके चलते वह करीब डेढ़ महीना क्रिकेट से दूर रहेंगे।

5-9 दिसंबर को गेकेबरहा में खेला जाएगा दूसरा टेस्‍ट

सीएसए ने कहा कि गेराल्ड कोएट्जी की स्कैन रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी दाहिनी कमर की मांसपेशियों में खिंचाव है। उनके ठीक होने में चार से छह सप्ताह का समय लग सकता है। श्रीलंका के खिलाफ डरबन टेस्ट में कोएट्जी ने चार विकेट लिए थे। अब उनकी जगह मफाका को दूसरे टेस्‍ट के लिए टीम में शामिल किया गया है, जो 5-9 दिसंबर को गेकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।

18 वर्षीय मफाका के लिए बड़ा मौका

राष्‍ट्रीय टेस्ट टीम में शामिल होना 18 वर्षीय मफाका के लिए बड़ा मौका है। उन्‍होंने इसी साल दक्षिण अफ्रीका में हुए पुरुष अंडर-19 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था। घरेलू क्रिकेट में लायंस के लिए खेलने वाले मफाका ने वेस्टइंडीज दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स से अनुबंध मिला।
यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ही नहीं… भारत बनाम पाक के सभी मुकाबले अगले 3 साल तक खेले जाएंगे इस देश में!

दूसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जेनसन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन और काइल वेरिन।

Hindi News / Sports / Cricket News / बड़ा झटका! मांसपेशियों में खिंचाव के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये खूंखार तेज गेंदबाज

ट्रेंडिंग वीडियो