scriptकभी अश्विन के लिए गोली खाने को तैयार थे गंभीर, अब बने रिटायरमेंट की वजह! जानिए क्या था पूरा मामला | Gautam Gambhir was ready to take bullet for Ravichandran not made him retire from cricket | Patrika News
क्रिकेट

कभी अश्विन के लिए गोली खाने को तैयार थे गंभीर, अब बने रिटायरमेंट की वजह! जानिए क्या था पूरा मामला

ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट में अश्विन को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद दिग्गज स्पिनर ने संन्यास का ऐलान कर दिया और वापस देश लौट गए। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय कोच गौतम गंभीर और अश्विन के बीच कुछ भी ठीक नहीं है।

नई दिल्लीDec 20, 2024 / 09:38 am

Siddharth Rai

Ravichandran Ashwin Retirement: भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनका यह निर्णय बेहद चौंकाने वाला था। अश्विन को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था। जिसके बाद वे क्रिकेट छोड़ना चाहते थे। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के कहने पर वे रुक गए और उन्हें एडिलेड में खेले गए डे -नाइट टेस्ट के लिए टीम में चुना गया।

संबंधित खबरें

लेकिन ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट में फिर उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद दिग्गज स्पिनर ने संन्यास का ऐलान कर दिया और वापस देश लौट गए। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय कोच गौतम गंभीर और अश्विन के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। हालांकि इसकी कहीं से कोई पुष्टि नहीं हुई है। संन्यास के बाद दोनों को ड्रेसिंग रूम में बात करते हुए देखा गया था। जहां अश्विन की बॉडी लेंगवेज़ सही नहीं लग रही थी।
आज दोनों के बीच रिश्ते कैसे भी हो, लेकिन एक समय था जब गंभीर अश्विन के लिए गोली खाने को भी तैयार थे। उन्होंने यह बात इसी साल अश्विन को दिए इंटरव्यू में कही थी। इस इंटरव्यू में अश्विन ने कहा था, ‘हम वो देश हैं जो सीरियल और बॉलीवुड मूवी को पसंद करते हैं। हर फिल्म में एक हीरो और विलेन होता है. ये अच्छे से बिकता है।’ इसपर गंभीर ने कहा, ‘यहां हीरो और विलेन कौन हैं? मैं कोलकाता में बैठा हूं तो मैं यहां का हीरो हूं।’ इस बात पर दोनों हंसने लगे।
ashwin gambhir argument
इसके बाद अश्विन ने कहा, ‘हां आप हीरो ही हो। मैं न तो हीरो बनना चाहता हूं और न ही विलेन। मैं आपका दोस्त बनना चाहता हूं जो अंत में भले ही मर जाए। लेकिन मैं खुश रहूंगा कि मैं भीड़ का हिस्सा नहीं बना।’ जवाब में गंभीर ने कहा, ‘तुम चिंता मत करो मैं उससे पहले तुम्हारे लिए गोली खा लूंगा।’ अश्विन बोले, ‘यहां सेंटर में रहना सही है। क्योंकि हीरो हो या विलेन, सभी में दिक्कत है।’ तब गंभीर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर थे। आईपीएल 2024 टूर्नामेंट में प्लेऑफ से ठीक पहले उनका इंटरव्यू वायरल हुआ था।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / कभी अश्विन के लिए गोली खाने को तैयार थे गंभीर, अब बने रिटायरमेंट की वजह! जानिए क्या था पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो