पुलिस को मिले विशेष निर्देश
2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का नाम एक प्रोविडेंट फंड घोटाले में आया है। आरोपों के बाद उनके खिलाफ क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने अरेस्ट वारंट भी जारी कर दिए हैं। मामला कर्मचारियों से जुड़ा होने के चलते पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेने के साथ कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
कंपनी का मैनेजमेंट देख रहे थे उथप्पा
बताया जा रहा है कि पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज लाइफ स्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का प्रबंधन देख रहे थे। उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों के वेतन से प्रोविडेंट फंड की कटौती की, लेकिन बाद में उसको उनके अकाउंट में भी नहीं जोड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, ये घोटाला 23 लाख रुपये का है। उथप्पा ने बदल लिया अपना निवास स्थान!
दरअसल, आयुक्त गोपाल रेड्डी ने वारंट की तामील के लिए पुलकेशी नगर पुलिस को एक पत्र लिखकर इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई के लिए गई थी, लेकिन उथप्पा ने अपना निवास स्थान बदल दिया है। इस वजह से पुलिस ने वारंट पीएफ कार्यालय को वापस भेजा दिया। अब पुलिस और पीएफ विभाग उथप्पा के निवास स्थान का पता लगाने के जांच में जुटे हैं।