scriptIND vs AUS: मैदान में फिर घुसा ‘जार्वो’, इसबार कोहली से ली टक्कर, पहले भी कई बार मचा चुका है उत्पात | famous pitch invader Jarvo entered in chennai stadium during india vs australia world cup match | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: मैदान में फिर घुसा ‘जार्वो’, इसबार कोहली से ली टक्कर, पहले भी कई बार मचा चुका है उत्पात

‘जार्वो’ इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप मैच के दौरान मैदान में घुस गए। जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका और मैदान से बाहर किया। ‘जार्वो’ की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Oct 08, 2023 / 03:15 pm

Siddharth Rai

jarvo_ko.jpg

Jarvo India vs Australia World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद फैंस को भारत के इंग्लैंड दौरे की याद आ गई। दरअसल उस दौरे में एक मशहूर इंग्लिश फैन डेनियल जार्विस ‘जार्वो’ ने कई बार मैच के दौरान मैदान में घुसकर खेल को प्रभावित किया था।

वही ‘जार्वो’ इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप मैच के दौरान मैदान में घुस गए। जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका और मैदान से बाहर किया। ‘जार्वो’ की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

इंग्लैंड दौरे के दौरान जब भारत लीड्स में तीसरा टेस्ट खेल रहा था। तब ‘जार्वो’ भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर घुसा गए और फिल्डिंग सेट करने लगे। जब सिक्योरिटी गार्ड्स ने रोका तो खुद को भारतीय क्रिकेट टीम का सदस्य बताने लगे। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर किया गया था। इसके बाद हैडिंग्ले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड का विकेट गिरने के बाद ‘जार्वो’ पैड और हेलमेट पहन कर बल्लेबाजी करने आ गए थे। तब वह हेलमेट के अंदर सर्जिकल मास्क भी पहने हुए थे जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पहचान लिया था और मैदान से बाहर किया था।

jarvo.jpg

वहीं चौथे टेस्ट के दौरान वह तीसरी बार मैदान में घुसे। इस बार ‘जार्वो’ गेंदबाजी करने के लिए मैदान में घुस गए और इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टक्कर मरते हुए एक गेंद भी फेंक दी। जिसके बाद पुलिस ने जार्वो को हमले के संदेह के आरोप में हिरासत में लिया और उनपर मैच देखने से बैन लगा दिया गया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: मैदान में फिर घुसा ‘जार्वो’, इसबार कोहली से ली टक्कर, पहले भी कई बार मचा चुका है उत्पात

ट्रेंडिंग वीडियो