यह भी पढ़ें – ENG vs IND: ‘दक्षिण भारतीय खिलाड़ियों के साथ होता है भेदभाव,’ संजू सैमसन को नहीं खिलाने पर भड़के फैंस
कोहली इन दिनों फॉर्म में भी नहीं हैं और उन्होंने टी20 में आखिरी अर्धशतक पारी की शुरुआत करते हुए ही बनाया था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि वे ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलें और फॉर्म में वापस आ। कोहली ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी में खेला था। अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद से वह सिर्फ दो टी20 मैच खेले हैं।
वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टी20 में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 5 पारियों में मात्र 86 रन बनाए थे। हालांकि एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा और हार्दिक पांडया के शानदार प्रदर्शन के बाद पंत की वापसी लगभग नमुमकिन है।
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक