वहीं भारत को इस मैच से पहले एक झटका लगा है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चोटिल हो गए हैं और उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध है। कोहली की चोट के बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा या अपडेट नहीं आया है। लेकिन मेय रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम मानेजमेंट उन्हें पहले मैच में ब्रेक दे सकता है।
चोट के चलते पहले ODI से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली
भारत के लिए एक अच्छी बात यह है कि टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी इस मैच में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में लंबे समय के बाद वनडे में शामी और जसप्रीत बुमराह एक साथ गेंदबाजी करते दिखेंगे। इसके अलावा पहले टी20 मुक़ाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आज डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 103 वनडे मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 43 मुकाबलों में इंग्लैंड विजेता बना है। तीन मैचों के नतीजे नहीं निकले जबकि दो मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए।
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर बैरी सिंक्लेयर का 85 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
आखिरी बार भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में 28 मार्च 2021 को वनडे मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी थी। दोनों देशों के बीच पिछले पांच वनडे मैचों के नतीजों पर गौर करें तो इंग्लैंड ने तीन जबकि भारत ने दो मैच जीते हैं।
ड्रीम 11 – जॉनी बेयरस्टो (कप्तान) ,शिखर धवन, जोस बटलर, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, डेविड विली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।
संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किंसन और रीस टॉपली।
दोनों स्क्वॉड
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।