लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेले जा रहे इस मैच को इंग्लैंड हर हाल में जीता सीरीज ड्रा करना चाहेगा। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम एड़ी चोटी का ज़ोर लगाकर वापसी करना चाहेगी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर मेजबान इंग्लैंड पर 2-0 से बढ़त बनाई थी। लेकिन लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने बेहतरीन वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया और चौथा टेस्ट बारिश के चलते ड्रा हो गया। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज जीतनी है तो यह टेस्ट जीतना या ड्रा कराना होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, मोइन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, टॉड मर्फी।