scriptChampions Trophy को लेकर पाकिस्तान के सपोर्ट में उतरा ये देश, क्‍या BCCI से पंगा लेना पड़ेगा भारी! | ECB came out in support of PCB regarding Champions Trophy | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy को लेकर पाकिस्तान के सपोर्ट में उतरा ये देश, क्‍या BCCI से पंगा लेना पड़ेगा भारी!

Champions Trophy: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है, जिसके चलते 1996 के बाद से अपने पहले ICC इवेंट की मेजबानी करने का पाकिस्तान का सपना अधूरा रह सकता है।

नई दिल्लीNov 18, 2024 / 02:10 pm

lokesh verma

Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की उम्मीद अभी पीसीबी के लिए दूर की कौड़ी के समान है। बीसीसीआई के 8 टीमों के टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान न भेजने के फैसले के बाद पीसीबी असहाय नजर आ रहा है। पीसीबी ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के बिना ये टूर्नामेंट आईसीसी के साथ पीसीबी के लिए बड़े घाटे का सौदा साबित होगा, जिसके चलते या तो हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा या फिर अन्‍य किसी देश को मेजबानी सौंपी जा सकती है।

PCB को संशोशित करना पड़ा ट्रॉफी टूर

बीसीसीआई की आपत्ति के बाद आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी घुमाने के पीसीबी के ‘ट्रॉफी टूर’ को संशोधित किया। दरअसल पाकिस्‍तान की मंशा थी कि वह ट्रॉफी उन क्षेत्रों में भी घुमाए जहां भारत अपना दावा करता है, यानी पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK)। इसके पीछे पाकिस्‍तान की योजना भारत को उकसाने की थी।

ECB ने किया PCB का सपोर्ट

बीसीसीआई या आईसीसी से कुछ नहीं मिलने पर पीसीबी ने कहीं और मदद लेने का फैसला किया है। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी और सीओओ सलमान नसीर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बारे में बात करने के लिए लंदन में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन से मुलाकात की है। पीसीबी के अनुसार, यह बैठक सफल रही और उन्होंने थॉम्पसन के समर्थन का हवाला देते हुए कहा कि इंग्लैंड का हालिया पाकिस्तान दौरा बहुत प्रभावशाली रहा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हमारी शुभकामनाएं पाकिस्तान के साथ हैं।
यह भी पढ़ें

इस धाकड़ खिलाड़ी ने दोहरा शतक ठोककर मचाई तबाही, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार: पीसीबी प्रमुख

नकवी ने इंग्लैंड के अपने समकक्ष को आश्वासन दिया कि सभी चीजें पटरी पर हैं। उनके आयोजन स्थल तैयार होंगे, सुरक्षा कड़ी होगी और मेहमान टीमों को अनुदान मिलेगा। नकवी ने थॉम्पसन से कहा, “पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार है। स्टेडियमों को अपग्रेड किया जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हर स्तर पर फुलप्रूफ व्यवस्था की जा रही है। मेहमान टीमों को स्टेट गेस्ट प्रोटोकॉल दिया जाएगा।”

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy को लेकर पाकिस्तान के सपोर्ट में उतरा ये देश, क्‍या BCCI से पंगा लेना पड़ेगा भारी!

ट्रेंडिंग वीडियो