इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला रविवार 14 जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
खास बात ये है कि इन दोनों ही टीमों ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है। इससे एक बात तो तय हो गई कि इस बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी को कोई नया विजेता ही हाथ में उठाएगा। इंग्लैंड के लिए यह लम्हा और भी खास है क्योंकि क्रिकेट का जन्म उसी के देश में हुआ था और वह इतने वर्षों तक वह वर्ल्ड कप की खिताबी जीत से दूर रहा।
इससे पहले पांच बार की वर्ल्ड कप चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ( Australia Cricket Team ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कंगारू टीम 49 ओवर में 223 रनों पर ही ढेर हो गई। इंग्लिश टीम ने बड़े मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पारी के 33वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इंग्लैंड की ओर से सभी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। ओपनर जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। बेयरस्टो 34 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। वहीं जेसन रॉय को अंपायर के गलत फैसले का शिकार होना पड़ा।
रॉय ने विरोध भी किया लेकिन उनकी एक न चली और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। उन्होंने 65 गेंदों में 85 रनों की तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 9 चौके भी जमाए और 5 सिक्स भी ठोके। इसके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन ने 45 और जोए रूट ने 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में सभी गेंदबाज विफल रहे। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पेट कमिंस एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। स्टार्क के लिए यह मैच इसलिए यादगार रहा कि वे एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने।
(नोटः रिकॉर्ड लिस्ट नीचे दी गई है जिसे आप विस्तार से पढ़ सकते हैं।)
ऑस्ट्रेलिया पारीः
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ( Steve Smith ) ने सर्वाधिक 85 रन बनाए। उन्होंने 119 गेंदों का सामना करते हुए पारी में छह चौके भी जमाए। स्मिथ के अलावा एलेक्स कैरी ने 46 और मिचेल स्टार्क ने 29 रनों का योगदान दिया।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए दो बल्लेबाजों को आउट किया। मार्क वुड के खाते में एक विकेट आया।