अहमदाबाद टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा 36 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। उन्होंने इस टेस्ट में 10 रन बनाते ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले पुजारा चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले महान सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ऐसा कर चुके हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली आसपास भी नहीं
चेतेश्वर पुजारा के अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से अधिक रन हो गए हैं। इस मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी उनके आसपास नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 24 टेस्ट में 1793 रन बनाए हैं, जिसमें 7 सेंचुरी शामिल हैं। जबकि रोहित शर्मा 11 टेस्ट में 650 रन ही बनाए हैं। उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक आया है।
यह भी पढ़े – BCCI ने दिखाई पैसों की ताकत तो पाकिस्तान छोड़ भारत खेलने पहुंची ये क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर – 3630 रन वीवीएस लक्ष्मण – 2434 रन राहुल द्रविड़ – 2143 रन चेतेश्वर पुजारा – 2026 रन विराट कोहली – 1793 रन