scriptचेतेश्वर पुजारा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, रोहित-विराट भी नहीं आस-पास | cheteshwar pujara completed his 2000 run against australia in border gavaskar trophy | Patrika News
क्रिकेट

चेतेश्वर पुजारा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, रोहित-विराट भी नहीं आस-पास

Cheteshwar Pujara Ricord In Border Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की दीवार के नाम से जाने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर क्रीज पर टिक गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है।

Mar 11, 2023 / 01:35 pm

lokesh verma

cheteshwar-pujara-completed-his-2000-run-against-australia-in-border-gavaskar-trophy.jpg

चेतेश्वर पुजारा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, रोहित-विराट भी नहीं आस-पास।

Cheteshwar Pujara Ricord In Border Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 480 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर जा रही है। इसके जवाब में भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 150 का स्कोर पार कर लिया है। भारत के बेहतरीन टेस्ट प्लेयर में शुमार चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर क्रीज पर टिक गए हैं। राहुल द्रविड़ के बाद उन्हें ही भारत की दीवार कहा जाता है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी से कई बार इसे सही साबित किया है। पुजारा पिछले एक दशक से भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैचों में तीसरे नंबर पर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं। अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने एक खास रिकॉर्ड कायम किया है। इस मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी उनके आसपास नहीं हैं।

अहमदाबाद टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा 36 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। उन्होंने इस टेस्ट में 10 रन बनाते ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले पुजारा चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले महान सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ऐसा कर चुके हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली आसपास भी नहीं

चेतेश्वर पुजारा के अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से अधिक रन हो गए हैं। इस मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी उनके आसपास नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 24 टेस्ट में 1793 रन बनाए हैं, जिसमें 7 सेंचुरी शामिल हैं। जबकि रोहित शर्मा 11 टेस्ट में 650 रन ही बनाए हैं। उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक आया है।

यह भी पढ़े – BCCI ने दिखाई पैसों की ताकत तो पाकिस्तान छोड़ भारत खेलने पहुंची ये क्रिकेटर
https://twitter.com/cheteshwar1?ref_src=twsrc%5Etfw

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर – 3630 रन

वीवीएस लक्ष्मण – 2434 रन

राहुल द्रविड़ – 2143 रन

चेतेश्वर पुजारा – 2026 रन

विराट कोहली – 1793 रन

Hindi News / Sports / Cricket News / चेतेश्वर पुजारा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, रोहित-विराट भी नहीं आस-पास

ट्रेंडिंग वीडियो