scriptImpact Player Rule: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इम्पैक्ट प्लेयर रूल खत्म | bcci abolished the impact player rule for upcoming syed mushtaq ali t20 trophy | Patrika News
क्रिकेट

Impact Player Rule: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इम्पैक्ट प्लेयर रूल खत्म

Impact Player Rule: BCCI ने इंपैक्ट प्लेयर रूल को खत्म करने का बड़ा फैसला लिया है। सबसे पहले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में लागू किया गया ये नियम इसी टूर्नामेंट से खत्‍म कर दिया गया है।

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 10:52 am

lokesh verma

Impact Player Rule: IPL 2025 के मेगा ऑक्‍शन से पहले BCCI ने बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट से इम्पैक्ट प्लेयर रूल को खत्‍म कर दिया है। हालांकि, ये नियम आईपीएल में फिलहाल लागू रहेगा। बता दें कि बीसीसीआई ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल कुछ साल पूर्व सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से ही लागू किया था, जिसके बाद इस नियम को आईपीएल में भी लागू किया गया। माना जा रहा है कि कुछ दिग्‍गज क्रिकेटरों की आलोचना के बाद बीसीसीआई ने ये महत्‍वपूर्ण फैसला लिया है।

बीसीसीआई ने किया ऐलान

इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर महत्‍वपूर्ण फैसला लेते हुए बीसीसीआई ने राज्‍य संघों को अपने आदेश से अवगत कराया है। बीसीसीआई की तरफ से राज्य संघों को जारी आदेश में कहा गया, ‘कृपया ध्यान दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मौजूदा सत्र के लिए इम्पैक्ट प्लेयर रूल के प्रावधान को समाप्‍त करने का फैसला लिया है।

आईपीएल में लागू रहेगा ये नियम

इम्पैक्ट प्लेयर रूल को घरेलू टी20 टूर्नामेंट से तो खत्म कर दिया गया है। हालांकि, ये नियम आईपीएल में 2027 तक जारी रहेगा, क्‍योंकि हाल ही में इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर रूल को बीसीसीआई ने 2027 तक आईपीएल में जारी रखने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें

हॉटस्‍टार या Soni पर नहीं… यहां एकदम फ्री देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्‍ट

ये है इम्पैक्ट प्लेयर रूल

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर रूल के तहत हर टीम अपनी प्लेइंग-11 के साथ चार सब्सिट्यूट प्‍लेयर्स के नाम भी देती है, जिनमें से एक का इस्‍तेमाल टीम 14 ओवर्स तक बतौर इम्पैक्ट प्लेयर किसी खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती है। वहीं, जो खिलाड़ी टीम से बाहर जाता है, वह दोबारा मैदान में नहीं आता है। बाकी मैच में इम्पैक्ट प्लेयर ही खेलेगा। अगर किसी कारण ओवरों में कटौती होती है और मैच 10 से कम ओवर का कर दिया जाता है, तो इम्पैक्ट प्लेयर रूल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Impact Player Rule: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इम्पैक्ट प्लेयर रूल खत्म

ट्रेंडिंग वीडियो