script4 ओवर… चारों मेडन… टी20 इंटरनेशनल में इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, इसके सामने रोहित शर्मा भी हो गए थे पस्‍त | ayush shukla becomes the third bowler of t20i history to bowl 4 consecutive maidens | Patrika News
क्रिकेट

4 ओवर… चारों मेडन… टी20 इंटरनेशनल में इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, इसके सामने रोहित शर्मा भी हो गए थे पस्‍त

हॉन्ग कॉन्ग के गेंदबाज आयुष शुक्ला ने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में 4 मेडन ओवर फेंककर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। आयुष शुक्‍ला भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को भी अपना शिकार बना चुके हैं।

नई दिल्लीSep 01, 2024 / 08:19 am

lokesh verma

Hong Kong
टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में मेडन ओवर फेंकना किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होता है, क्‍योंकि इस फटाफट क्रिकेट में रनों की जमकर बारिश होती है। लेकिन हॉन्ग कॉन्ग के गेंदबाज आयुष शुक्ला ने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में 4 मेडन ओवर फेंककर इतिहास रच दिया है। ये कमाल न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने भी हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान किया था। इस लिस्ट में अब हॉन्ग कॉन्ग के आयुष शुक्‍ला भी शामिल हो गए हैं। शनिवार को मंगोलिया के खिलाफ आयुष शुक्‍ला ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए के मैच में 4 ओवर मेडन फेंके। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

ये हैं चारों ओवर मेडन फेंकने वाले गेंदबाज

लॉकी फर्ग्युसन और आयुष शुक्‍ला ने ये कारनामा 2024 में किया है तो इनसे पहले ये कमाल कनाडा के गेंदबाज साद बिन जफर ने 2021 में किया था। तब उन्होंने पनामा के खिलाफ टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में अपने कोटे 4 ओवर मेडन फेंके थे और इसके साथ ही वह T20 इंटरनेशनल मैच में 4 मेडन ओवर डालने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे।

मुंबई में जन्‍में हैं आयुष शुक्‍ला

बता दें कि आयुष शुक्‍ला का जन्‍म मुंबई के पालघर जिले के बोइसर में हुआ था। 21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने खुद को हॉन्ग कॉन्ग टी20 टीम में एक भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर लिया है। अपने चार मेडन ओवर की उपलब्धि से पहले वह 34 मैचों में 8.62 की इकॉनमी से 29 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

रोहित शर्मा को आउट कर बटोरी थीं सुर्खियां

आयुष शुक्ला इससे पहले भी कई मौकों पर हांग कांग के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर चुके हैं। पिछले साल 2023 में ही उन्‍होंने कंबोडिया के खिलाफ 3-1-3-1 का शानदार स्‍पेल किया था। एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा को आउट कर सुर्खियां बटोरी थीं, वह एक विकेट उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुए है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / 4 ओवर… चारों मेडन… टी20 इंटरनेशनल में इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, इसके सामने रोहित शर्मा भी हो गए थे पस्‍त

ट्रेंडिंग वीडियो