scriptटीम इंडिया के रफ्तार के सौदागर की 1 गेंद ने इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का खत्म किया करियर, 1 मैच के बाद लेना पड़ा संन्यास | Australian cricketer Will Pucovski announced retirement from international cricket after debut against india | Patrika News
क्रिकेट

टीम इंडिया के रफ्तार के सौदागर की 1 गेंद ने इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का खत्म किया करियर, 1 मैच के बाद लेना पड़ा संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के विल पुकोवस्की ने साल 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था और उनका डेब्यू मैच ही आखिरी मैच बन गया।

नई दिल्लीAug 29, 2024 / 04:22 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs AUS Test
Will Pucovski Retirement: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर विल पुकोवस्की का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है। साल 2021 में उन्होंने भारत के खिलाफ सिडनी में अपने करियर का आगाज किया था। 2 पारियों में 62 के हाई स्कोर के साथ 72 रन बनाए थे। बताया जा रहा है कि पुकोवस्की ने मेडिकल समस्या की वजह से क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया है। एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के रिपोर्टन ने बताया कि 26 वर्षीय खिलाड़ी मेडिकल स्पेशलिस्ट के एक पैनल की सिफारिश के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया है।
पुकोवस्की को सिर में कई चोटें लगी हैं, जिसमें मार्च में उन्हें लगी हालिया चोट ज्यादा गंभीर साबित हुई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स के पैनल ने तीन महीने पहले पुकोवस्की को रिटायर होने की सलाह दी थी और अब क्रिकेट विक्टोरिया और उनकी टीम को कॉन्ट्रैक्ट के तहत इसकी घोषणा करना बाकी है। ये भी बताया जा रहा है कि केवल चोट लगने से ही पुकोवस्की की हार नहीं हुई है। 2022 में मेडिकल पैनल ने पुकोवस्की की सिर की चोट का तनाव का प्रकार बताया था।

नवदीप सैनी की लगी थी गेंद

इस युवा बल्लेबाज ने नेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन कर अपने 21वें जन्मदिन से पहले जनवरी 2019 की टेस्ट टीम में शामिल में जगह बनाई थी और फिर उन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ़ खेला। 2021 में खेले गए सिडनी टेस्ट में वह नवदीप सैनी की गेंद पर चोटिल हो गए थे और उस मैच के बाद वह कभी अंतरराष्ट्रीय पिच पर वापस नहीं आ सके। पुकोवस्की ने डेविड वार्नर के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए 62 और 10 रन बनाए, लेकिन मैच के दौरान उन्हें कंधे में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें लगभग छह महीने तक खेलना पड़ा।

Hindi News/ Sports / Cricket News / टीम इंडिया के रफ्तार के सौदागर की 1 गेंद ने इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का खत्म किया करियर, 1 मैच के बाद लेना पड़ा संन्यास

ट्रेंडिंग वीडियो