वर्ल्ड कपः सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाक को करना होगा वो जो आज तक क्रिकेट में नहीं हुआ
प्रैक्टिस सेशन के दौरान शॉन मार्श को लगी चोट
गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इसकी जानकारी दी गई। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान शॉन मार्श पैट कमिंस की एक गेंद पर चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनका स्कैन कराया गया तो पता चला फ्रैक्चर है, जिसकी वजह से वो विश्व कप के बाकि मैच नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने शॉन मार्श के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ” नेट प्रैक्टिस के दौरान शॉन मार्श के दाहिने हाथ में चोट लगी, जब स्कैन कराया गया तो पता चला कि फ्रैक्चर हुआ है।
World Cup 2019 : सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड पर आया महासंकट
ग्लेन मैक्सवेल भी मिचेल स्टार्क की गेंद पर हुए इंजर्ड
शॉन मार्श के अलावा ग्लेन मैक्सवेल को भी चोट लगने की खबर है। उन्हें भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान मिचेल स्टार्क की एक तेज गेंद हाथ में आकर लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान पर तड़पते हुए देखा गया। हालांकि मैक्सवेल को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि वो अगला मैच खेल पाएंगे या नहीं। हालांकि मैक्सवेल को भी तुरंत सीटी स्कैन के लिए भेजा गया था और जस्टिन लैंगर ने ये जरूर कहा है कि मैक्सवेल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये एक बड़ा झटका है, क्योंकि अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल खेलना है और अगर फाइनल में पहुंची तो किसी मजबूत टीम के सामने ही उसकी भिड़ंत फाइनल में होगी। शॉन मार्श की भरपाई के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब टीम के साथ जुड़ गए हैं। बता दें कि पीटर हैंड्सकॉम्ब इंग्लैंड में ही मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया A टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर थे। ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 जुलाई को खेलना है।