‘मैक्सवेल को लेकर नहीं उठाना चाहते जोखिम’
ऑस्ट्रेलिया की टीम के सेलेक्टर टोनी डोडेमेड ने ने बताया कि टीम मैनेजमेंट ग्लेन मैक्सवेल को लेकर किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहता है। उन्होंने कहा कि अब हम मैक्सवेल की रिकवरी पर अच्छे से ध्यान देंगे। उम्मीद है कि मैक्सवेल वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतर सकेंगे।
नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
मैक्सवेल का वनडे करियर
बता दें कि मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर ऑलराउंडर हमेशा कारगर साबित हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने अभी तक 128 वनडे में 3490 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ उन्होंने 60 विकेट भी अपने नाम किए हैं। अगर वह वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं हुए तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।