scriptAUS vs IND 3rd Test: आकाशदीप के 1 चौके ने कैसे बदल दी मैच के साथ ड्रेसिंग रूम की तस्वीर, ड्रॉ की ओर तीसरा टेस्ट | aus vs ind 3rd test akashdeep boundry help india to surpass followon score australia vs india gabba test | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 3rd Test: आकाशदीप के 1 चौके ने कैसे बदल दी मैच के साथ ड्रेसिंग रूम की तस्वीर, ड्रॉ की ओर तीसरा टेस्ट

AUS vs IND 3rd Test: गाबा में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 193 रन पीछे है।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 04:35 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs IND 3rd Test
AUS vs IND 3rd Test: गाबा में भले ही भारतीय टीम पिछली बार की तरह जीत की ओर नहीं बढ़ रही है लेकिन भारतीय टेल एंडर्स ने वही जुनून दिखाते हुए हारे हुए मैच को ड्रॉ की ओर मोड़ दिया है। जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की अटूट 39 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने 9 विकेट गंवाकर 252 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाज फॉलोऑन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ी भी परेशान थे। लेकिन जैसे ही आकाशदीप के बल्ले से चौका निकला, भारत ने फॉलोऑन बचा दिया और ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय खिलाड़ी जश्न मनाने लगे।
विराट कोहली तो चौका लगते ही उछल पड़े, उन्होंने रोहित शर्मा और कप्तान गौतम गंभीर के साथ जश्न मनाया। भारतीय फैंस भी झूमने लगे। आपको बता दें कि तीसरे दिन जब खेल खत्म हुआ था तो भारत 52 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था। केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर थे। चौथे दिन रोहित शर्मा 10 रन ही अपने खाते में जोड़ सके और पैट कमिंस का शिकार हो गए। इसके बाद केएल राहुल भी 84 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच देकर पवेलियन लौटे।

आकाशदीप-बुमराह ने बचाया फॉलोअन

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला लेकिन उन्हें नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा किसी का साथ नहीं मिला। नीतीश रेड्डी ने 61 गेंदों में 16 रन बनाए औऱ कमिंस की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर स्टार्क का शिकार हुए। 213 के स्कोर पर जडेजा 77 रन बनाकर आउट हुए तो ऐसा लगा कि भारतीय टीम फॉलोऑन नहीं बचा पाएगी। लेकिन बुमराह और आकाशदीप के इरादे कुछ और ही कह रहे थे, उन्हें एक एक गेंद को संभलकर खेला और जब स्कोर 242 हुआ तो आकाशदीप ने चौका लगाकर फॉलोऑन के संकट से भारत को उबार दिया।
ये भी पढ़ें: href="https://www.patrika.com/cricket-news/aus-vs-ind-3rd-test-day-4-highlights-ravindra-jadeja-kl-rahul-fifty-was-not-enough-to-save-team-india-19239491" target="_blank" rel="noopener">आकाशदीप और बुमराह की वजह से ड्रेसिंग रूम में उछल पड़े गौतम-विराट, टीम इंडिया ने बचाया फॉलोअन

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 3rd Test: आकाशदीप के 1 चौके ने कैसे बदल दी मैच के साथ ड्रेसिंग रूम की तस्वीर, ड्रॉ की ओर तीसरा टेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो