IPL 2022 : Umran Malik अभी टीम इंडिया के लायक नही हैं! दिग्गज ने कही ये बड़ी बात
इतनी संपत्ति के मालिक थे साइमंड्स
साइमंड्स के चले जाने से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। साइमंड्स एक तेज तर्रार आलराउंडर थे जो गेंद और बल्ले से मैच रुख कुछ ही बॉलों में बदल देते थे। साल 1998 में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मध्यक्रम में एक बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से भी कई मैचों के रुख बदला।
वैसे बता दें कि साइमंड्स की कमाई का साधन सिर्फ क्रिकेट था। वह 38 करोड़ रूपए के मालिक थे। अपने रिटायरमेंट के बाद साइमंड्स कमेंट्री करते थे जिससे उन्हें 40000 डॉलर की मासिक आय होती थी। इसके अलावा वह विज्ञापन और बिगबैश लीग में ब्रिसबेन हीट के मेंटर की भूमिका से भी पैसे कमाते थे। वहीं उनकी सालाना कमाई 5 लाख डॉलर थी।
IPL नीलामी में रचा था इतिहास
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन (2008) में एंड्रयू साइमंड्स ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे और डेक्कन चार्जर्स ने उन्हें 1.35 मिलियन अमरीकी डालर में खरीदा था। इसके अलावा वह आईपीएल में बिकने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने थे। बता दें कि डेक्कन चार्जर्स के लिए उन्होंने शानदार शतक बनाया। वहीं 2011 के सीज़न में वह मुंबई इंडियंस के लिए खेले। साथ ही आईपीएल करियर के 39 मैचों में 36.07 के औसत और 129.87 के स्ट्राइक रेट से 974 रन बनाए।
यह भी पढ़ें – मौजूदा सीजन के 2 बेहतरीन कप्तान, जो संभाल सकते हैं भारतीय टीम की कमान, एक है MS Dhoni का वारिस