BCCI ने तीनों खिलाड़ियों को रखा है स्टैंडबाई की लिस्ट में
ऋषभ पंत और अंबाती रायडू के अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी तीन स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है। इसका मतलब है कि बोर्ड ने इन खिलाड़ियों के चयन की उम्मीद अभी भी बरकरार रखी है, लिहाजा जो टीम वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई है, उसमें से कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या फिर किसी अन्य कारण की वजह से वर्ल्ड कप नहीं खेलता है तो तीनों स्टैंडबाई खिलाड़ियों में से किसी को मौका मिल सकता है।
इस लिस्ट में हैं और भी खिलाड़ी
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तरह, हमारे पास तीन स्टैंड बाई होंगे ऋषभ पंत और अंबाती रायडू क्रमश: पहले और दूसरे स्टैंड बाई होंगे, जबकि नवदीप सैनी इस सूची में गेंदबाज के रूप में शामिल हैं। टीम के साथ नेट अभ्यास के लिए अलग से ही चार सीमर खलील अहमद, आवेश खान और दीपक चाहर और नवदीप सैनी नेट गेंदबाजों के रूप में टीम के साथ जाएंगे, लेकिन नवदीप को छोड़कर बाकी तीन खिलाड़ी स्टैंड बाई नहीं हैं।
टीम चयन को लेकर आई थी दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं
आपको बता दें कि पंत और रायडू का चयन वर्ल्ड कप टीम में ना होने को लेकर दिग्गजों की प्रतिक्रिया भी आई थीं। सुनील गावस्कर ने पंत को न चुने जाने पर हैरानी जताई थी, गौतम गंभीर ने साफ तौर पर अंबाती रायडू के साथ हुए बर्ताव को पूरी तरह से गलत बताया था। गंभीर ने कहा था कि वह समझ सकते हैं कि अंबाती इस समय किस मनोदशा से गुजर रहे होंगे।