scriptइंग्लैंड T20 वर्ल्ड कप टीम में जॉनी बेयरस्टो की जगह लेंगे एलेक्स हेल्स | Alex hales replaces Jonny Bairstow in England t20 world cup squad | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लैंड T20 वर्ल्ड कप टीम में जॉनी बेयरस्टो की जगह लेंगे एलेक्स हेल्स

इंग्लैंड ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम में चोटिल जॅानी बेयरस्टो की जगह एलेक्स हेल्स को शामिल किया है. इस बात की पुष्टि आज इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने की है. आइए आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं.

Sep 07, 2022 / 05:17 pm

Mohit Kumar

Alex Hales

Alex Hales

T20 World Cup 2022: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम में चोटिल जॅानी बेयरस्टो की जगह एलेक्स हेल्स को शामिल किया है. इस बात की पुष्टि आज इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने की है. इसके साथ ही एलेक्स हेल्स को इंग्लैंड टीम में वापसी का रास्ता मिल गया है क्योंकि वह अगले महीने पुरुष टी20 विश्व कप के लिए चोटिल जॉनी बेयरस्टो की जगह लेने जा रहे हैं. बता दें कि एलेक्स हेल्स, इंग्लैंड के लिए आखिरी बार मार्च 2019 में इंग्लैंड के लिए खेले थे, इसके बाद उन्हे दूसरी बार ईसीबी ने मनोरंजक ड्रग टेस्ट में फेल होने के कारण उसी साल अप्रैल में इंग्लैंड की सभी टीमों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
वर्ल्ड कप विनिंग टीम का थे हिस्सा

गौरतलब है कि एलेक्स हेल्स 2019 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा भी थे, लेकिन बाद में उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। हेल्स ने तब से टी20 सर्किट में अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है और शीर्ष पर अपने विस्फोटक बल्लेबाजी कौशल को विभिन्न लीगों में ले गए हैं। जिसकी वजह से राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी हो पाई है।

यह भी पढ़ें

सुरेश रैना ने लिया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट

https://twitter.com/hashtag/T20WorldCup?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने मई 2020 में कहा था कि अगर हेल्स ने टीम प्रबंधन का विश्वास जीता तो उन्हें फिर से जोड़ा जा सकता है, लेकिन पिछले साल टी20 विश्व कप में उन्हें जगह नही मिली और उन्होंने केवल लीग क्रिकेट में खेल दिखाया है।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022: भारत पाक मैच में शर्म से लाल हुई उर्वशी रौतेला

हेल्स को 33 साल की उम्र में, बेयरस्टो की गोल्फ़िंग चोट के कारण वापसी करने का मौका मिला है, जिसने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इसके अलावा हेल्स को ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप से पहले पाकिस्तान में खेलने वाली टीम में भी शामिल किया गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड T20 वर्ल्ड कप टीम में जॉनी बेयरस्टो की जगह लेंगे एलेक्स हेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो