क्रिकेट

SMAT 2024: लगातार दूसरी बार शतक से चूके अजिंक्य रहाणे, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 187 के स्ट्राइक रेट से बनाए इतने रन

रहाणे ने 45 गेंद पर 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 84 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 186.67 का रहा। यह उनका इस सीजन का चौथा और टी20 करियर का 47वां अर्धशतक था।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 05:13 pm

Siddharth Rai

Ajinkya Rahane, Mumbai vs Vidarbha Quarter Final, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में वे डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं। यहां रहाणे का बल्ला जमकर बोल रहा है और वे इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार शतक से चूक गए हैं।

अजिंक्य रहाणे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

आलूर के केएससीए स्टेडियम में मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जा रहे चौथे क्वार्टरफाइनल मुक़ाबले में रहाणे ने 45 गेंद पर 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 84 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 186.67 का रहा। यह उनका इस सीजन का चौथा और टी20 करियर का 47वां अर्धशतक था। रहाणे की इस बेहतरीन पारी की दम पर मुंबई ने 222 रनों का बड़ा लक्ष्य चेज़ करते हुए विदर्भ को छह विकेट से हरा दिया। रहाणे को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए फिर से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह उनका लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच था।

सैयद मुश्ताक अली में आग उगल रहा है रहाणे का बल्ला

रहाणे बेहतरीन फॉर्म में हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में जमकर रन बना रहे हैं। रहाणे ने अबतक इस टूर्नामेंट में 7 मैचों की छह पारियों में 55.66 की बेहतरीन औसत से 334 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168 का रहा है। आंध्रा के खिलाफ रहाणे ने 54 गेंद पर 95 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वहीं लीग मुकाबलों में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 34 गेंदों पर 52 रन और केरल के खिलाफ 35 गेंद पर 68 रनों की आतिशी पारी खेली थी।

KKR बना सकती है आईपीएल 2025 में कप्तान

रहाणे का बेहतरीन फॉर्म कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए अच्छा संकेत है। केकेआर ने उन्हें मेगा ऑक्शन में बेस प्राइज़ 1.50 करोड़ में खरीदा है। उनके पास लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स (RR), भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई की कप्तानी करने का अनुभव है। ऐसे में केकेआर उन्हें आईपीएल 2025 के लिए टीम का कप्तान भी बना सकती है।

मुंबई ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

मैच की बात करें तो विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अथर्व तैदे के 41 गेंद पर 66, अपूर्व वानखेड़े के 33 गेंद पर 51 और अंत में शुभाम दुबे के 19 गेंद पर ताबड़तोड़ नाबाद 43 रनों की मदद से 20 ओवर में छह विकेट खोकर 221 रन बनाए। जवाब में अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और सुर्यंश शेज की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से मुंबई ने 19.2 ओवर में चार विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी के साथ मुंबई ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

#IPLAuction2025 में अब तक

टेस्ट नहीं टी20 में वापसी के दाव ठोक रहे अजिंक्य रहाणे, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, उनके सामने सूर्या, रिंकू और पांड्या सब फेल

SMAT 2024: लगातार दूसरी बार शतक से चूके अजिंक्य रहाणे, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 187 के स्ट्राइक रेट से बनाए इतने रन

IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे विदेशी खिलाड़ियों फिर मिलेगा मौका, ऐसे पाकिस्तान लगाएगा मरहम

13 साल के वैभव ने खोले गेंदबाजों के धागे, छह छक्कों की मदद से तूफानी अर्धशतक ठोक बनाए इतने रन

नहीं शुरू हुआ वार्डों का परिसीमांकन, नए चकों को लेकर गाइडलाइन का इंतजार

संजू सैमसन की तरह अब पंत भी टी20 में करना चाहते हैं ओपन? LSG के मालिक ने दिया बड़ा बयान

IPL 2025: वेंकटेश अय्यर नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज को KKR सौंपेगी टीम की कमान; अपनी कप्तानी में जिताए हैं ढेरों खिताब

छोटी सी उम्र में कमाए करोड़ों फिर… ग्लैमर, पार्टियां और विवादों से बिगड़ा इस युवा क्रिकेटर का करियर

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्ट्रेटेजी समझ से परे, नहीं खरीदा कप्तान! क्या अब टीम की कमान संभालेंगे विराट कोहली?

6,6,6,6… फिर गरजा अजिंक्य रहाणे का बल्ला, मार -मार के उतारा केरल गेंदबाजों का बुखार, 194 के स्ट्राइक रेट से ठोका लगातार दूसरा अर्धशतक

Hindi News / Sports / Cricket News / SMAT 2024: लगातार दूसरी बार शतक से चूके अजिंक्य रहाणे, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 187 के स्ट्राइक रेट से बनाए इतने रन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.