पहले भी हो चुके पुलिस पर हमले गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब पुलिस पर फायरिंग हुई है। इससे पहले भी गांव दूंकर में झंडी-मंडी के जुए की रोकथाम के लिए पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था। जिसमें तात्कालीन थानाधिकारी व हैडकांस्टेबल को चोटें आई थी। इसी प्रकार लाडनूं थाने के सामने नाकाबंदी तोड़कर भागे आनंदपाल के गुर्गे ने हैड कांस्टेबल को गाड़ी से टक्कर मार दी थी। इससे उसका पैर टूट गया। बाद में पुलिस ने तीन आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार भी कर लिया था।
इनका कहना है शराब तस्करी के आरोपियों के लिए गई तारानगर पुलिस टीम पर शाम को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। गाड़ी से तोड़-फोड़ की। आरोपियों की गाड़ी में राजगढ़ कोर्ट में फायरिंग मामले से जुड़ा आरोपी अक्षय पहाड़ी भी था।
राममूर्ति जोशी, एसपी, चूरू