scriptफर्जी टीसी नहीं बनाई तो स्कूल बस में लगाई आग | school bus set on fire if fake TC was not made in churu | Patrika News
चूरू

फर्जी टीसी नहीं बनाई तो स्कूल बस में लगाई आग

कस्बे के एक निजी स्कूल के सचिव ने कुछ युवकों के खिलाफ फर्जी टीसी नहीं बनाकर देने पर स्कूल बस में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है।

चूरूNov 14, 2022 / 07:12 pm

Kamlesh Sharma

school bus set on fire if fake TC was not made in churu

कस्बे के एक निजी स्कूल के सचिव ने कुछ युवकों के खिलाफ फर्जी टीसी नहीं बनाकर देने पर स्कूल बस में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है।

राजलदेसर(चूरू)। कस्बे के एक निजी स्कूल के सचिव ने कुछ युवकों के खिलाफ फर्जी टीसी नहीं बनाकर देने पर स्कूल बस में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान उमावि के सचिव श्रवणराम जाट ने रिपोर्ट दी है कि कुछ दिन पूर्व दस्सूसर गांव निवासी राकेश कस्वां एवं जोगलिया निवासी रणवीर कड़वासरा स्कूल आए। उन्होंने फर्जी टीसी बनाने का कहा। मना करने पर धमकी दी कि आपको एवं संस्था को इसका नुकसान भुगतना पड़ेगा। इसके बाद स्कूल की छुट्टी के समय जब बच्चे तथा स्टाफ के सदस्य बस में चढ़ रहे थे।

यह भी पढ़ें

कोरोनाकाल में हुई शादी, बाद में तलाक और फिर साथ छोड़ गए दुनिया

तभी राकेश, रणवीर एवं तीन अन्य युवक एक जीप में वहां आए और जीप को तेज गति से चलाकर बच्चों तथा स्टाफ की तरफ दौड़ाकर उन्हें डराया। रिपोर्ट में यह भी आरोप है कि दो दिन पूर्व आरोपी राकेश के पिता बुधाराम कस्वां ने भी फोन पर फर्जी टीसी बनाने के लिए धमकाया था।

यह भी पढ़ें

अश्लील वीडियो बनाकर की वायरल, किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम

शनिवार रात को स्कूल परिसर में बस खड़ी थी, जिसमें उक्त युवकों ने डीजल डाल कर आग लगा दी। सुबह बस में से धुआं निकलता दिखाई दिया। इधर, पुलिस का कहना है कि स्कूल पहुंचकर मौका मुआयना किया है। मामले की जांच की जा रही है।

चलती Car में लगी आग, Driver ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो

https://youtu.be/85j8wG4hubI

Hindi News / Churu / फर्जी टीसी नहीं बनाई तो स्कूल बस में लगाई आग

ट्रेंडिंग वीडियो