scriptरतनगढ़ की जनता व चेंजमेकरों ने तय किए मुद्दे | Issues set by people and changmaker of Ratangarh | Patrika News
चूरू

रतनगढ़ की जनता व चेंजमेकरों ने तय किए मुद्दे

पत्रिका समूह के जन एजेंडा २०१८-२३ के तहत हर विधानसभा क्षेत्र के लोगों, जन संगठनों और समूहों ने बैठक कर रोड मैप तैयार किया। क्षेत्र के विकास के मुद्दे तय किए। रतनगढ़ का जन एजेंडा।

चूरूOct 11, 2018 / 11:01 pm

Rakesh gotam

ratangarh news

रतनगढ़ की जनता व चेंजमेकरों ने तय किए मुद्दे

रतनगढ़.

पत्रिका समूह के जन एजेंडा 2018-23 के तहत हर विधानसभा क्षेत्र के लोगों, जन संगठनों और समूहों ने बैठक कर रोड मैप तैयार किया। क्षेत्र के विकास के मुद्दे तय किए। रतनगढ़ का जन एजेंडा।
1. रिको औद्योगिक क्षेत्र का विकास हो। यहां वर्तमान में उद्यमियों को सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा। पहले स्थापित सीमेण्ट फैक्ट्रियां। सुविधाओं के अभाव में बंद हो चुकी हैं। जिप्सम का २६ करोड़ का प्लांट शुरू होने से पहले ही बंद हो गया। रिको क्षेत्र में उद्यमी अपने बल बूते पर बिना किसी सहायता के अपना काम चला रहे हैं।
2.गंदे पानी की निकासी न हो पाना शहर के सौन्दर्यकरण में बाधक बना हुआ है। इससे प्रदूषण भी बढ़ रहा है। ड्रेनेज योजना वास्तविक रूप से क्रियान्वित होने से लोगों को राहत मिल सकेगी।

3. शहर में रेलवे लाइन के पास शहर के पांच वार्डों की आबादी रेल लाइन के उपर से आवागमन करने को मजबूर है। उनके लिए समपार यानि ऑवरब्रिज बने।


4. राजकीय अस्पताल परिसर में निर्मित ट्रोमा सेंटर सुविधाओं के अभाव में घायलों के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रहा है। धर्मशाला में पीएमओ कार्यालय संचालित है।

5. निजी बसों व ऑटो के लिए स्टैंड न होने से यातायात व्यवस्था चरमराई रहती है। इसके कारण बहुत से नुकसान प्रतिदिन होते हैंं। इनके स्थाई स्टैण्ड बनने चाहिए।


6. प्रधान डाकघर व बीएसएनएल कार्यालय के मध्य 1992 में 29 लाख की लागत से बना सम्पवैल पूर्णतया फेल है। इस समस्या का स्थाई समाधान होना चाहिए।

7. किसानों की उपज के लिए क्रय-विक्रय केंद्र बने। जिससे आस-पास के किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने पर आर्थिक लाभ
मिल सके।


8. रतनगढ़ में मिनी सचिवालय बने। जिससे एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय हो जाएं तो जनता को व्यर्थ की परेशानियां नहीं
झेलनी पड़े।

9. कस्बे के नेहरू स्टेडियम में अपेक्षित व्यवस्थाएं हों। खिलाडिय़ों को आवश्यक सुविधाएं मिलें तो ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर खेल
कौशल दिखाने का अवसर
मिल सके।


10. राजकीय सामान्य चिकित्सालय को अपग्रेड करके यहां पर्याप्त चिकित्सक, अत्यावश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हों। ताकि रोगियों को बीकानेर रैफर ना करना पड़े। रोगियों को बेहतर सुविधा मिले।

Hindi News / Churu / रतनगढ़ की जनता व चेंजमेकरों ने तय किए मुद्दे

ट्रेंडिंग वीडियो