scriptराजस्थान में हैं 50 जिले पर शिक्षा विभाग का पोर्टल बता रहा 33 जिले, जानें क्यूं | Rajasthan 50 Districts But Education Department Portal is Showing 33 Districts know Why | Patrika News
चित्तौड़गढ़

राजस्थान में हैं 50 जिले पर शिक्षा विभाग का पोर्टल बता रहा 33 जिले, जानें क्यूं

राजस्थान में मौजूदा वक्त में 50 जिले हैं। पर शिक्षा विभाग है कि मानने को तैयार नहीं। शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल के अनुसार राजस्थान में 33 जिले हैं। जानें यह गड़बड़झाला क्यूं हो रहा है।

चित्तौड़गढ़May 07, 2024 / 02:35 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan 50 Districts But Education Department Portal is Showing 33 Districts know Why

शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल के अनुसार राजस्थान में 33 जिले

Rajasthan News : राजस्थान में तत्कालीन प्रदेश सरकार ने 17 नए जिलों का गठन तो कर दिया लेकिन, शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर अभी तक 33 जिले ही प्रदर्शित हो रहे है। वैसे मौजूदा वक्त में राजस्थान में 50 जिले हैं। ऐसे में नए जिलों के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की एसीपी एवं एमएसीपी की स्वीकृति में परेशानी आ रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कार्यकाल के अंतिम बजट में राज्य में 17 नए जिलों की घोषणा की थी। इसके बाद जिला स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई। कई जिलों में जिला शिक्षा अधिकारियों के पद भी स्वीकृत कर दिए गए। अब तृतीय श्रेणी शिक्षकों को शाला दर्पण पर नए स्वीकृत जिलों के शिक्षकों की एसीपी एवं एमएसीपी की स्वीकृति मिलने में दिक्कत हो रही है।

दिए नए आदेश

प्रारंभिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) ने आदेश में कहा गया है कि शाला दर्पण पोर्टल पर वर्तमान में 33 जिले ही प्रदर्शित हो रहे है। इस कारण ऑनलाइन एसीपी एवं एमएसीपी की स्वीकृति के सम्बन्ध में तकनीकी समस्या आ रही है। ऐसे में नवीन जिलों के तृतीय श्रेणी अध्यापकों के ऑनलाइन एसीपी तथा एमएसीपी की स्वीकृति के सम्बन्ध में दिक्कत आने पर जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा को निर्देश दिए है। इसमें पोर्टल पर नए जिले प्रदर्शित नहीं होने तक एसीपी एवं एमएसीपी के प्रकरणों का निस्तारण पूर्व की भांति पुराने जिलों के प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) करेंगे।

Hindi News / Chittorgarh / राजस्थान में हैं 50 जिले पर शिक्षा विभाग का पोर्टल बता रहा 33 जिले, जानें क्यूं

ट्रेंडिंग वीडियो