चित्तौड़गढ़ डेयरी के चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने कहा कि सहकारिता मंत्री गौतम दक पर आरोप लगाया कि वे किसानों का भुगतान रोक रहे हैं। डेयरी के जरिए चित्तौड़गढ़ के किसानों से दुश्मनी निकाली जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार की अनुदान योजना को सीएम भजनलाल शर्मा ने बंद तो नहीं किया, लेकिन समय पर पैसा भी नहीं दे रहे हैं। चित्तौड़गढ़ में तीन महीने से पैसा नहीं मिल पा रहा है। सहकारिता मंत्री की ओर से चित्तौड़गढ़ के किसानों को यह अच्छा तोहफा मिला है।
डेयरी में कोई भी एमडी लगने को तैयार नहीं
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे बद्रीलाल जाट ने कहा कि डेयरी में कोई भी एमडी लगने को तैयार नहीं है, क्योंकि मंत्रीजी गलत काम करने के लिए प्रेशर डालते हैं। मंत्रीजी चित्तौड़गढ़ डेयरी में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट हैं। ऐसा लगता है कि गौतम दक को मंत्री पद रास नहीं आ रहा है। मंत्री को दे डाली भैंस खरीदने की सलाह
बद्रीलाल ने कहा कि मंत्रों को लगता हैं कि मैं चेयरमैन बन जाऊं तो सारे किसान मेरे अनुयायी बन जाएंगे। मंत्रीजी आप ऐसे चेयरमैन नही बन सकते हो, पहले आपको दो भैंस खरीदनी पड़ेगी। फिर नजदीकी रजिस्टर्ड दुग्ध डेयरी पर दूध लाइए। क्योंकि डेयरी में चुनाव तो आप लड़ नहीं सकते है। दूध देकर रजिस्टर्ड मतदाता बनें और अगला चुनाव लड़ें, ताकि आप डेयरी चेयरमैन बन सकें।