परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप उमरेठ के ग्राम नीलकंठी निवासी प्रहलाद वर्मा को सडक़ हादसे में एक्सीडेंट में गंभीर रुप से घायल होने पर नागपुर ले जाया गया, उपचार के बाद परिजन 30 दिसंबर को जिला अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया था। मरीज के परिजन बबलू चौरिया ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने बताया कि मरीज को भर्ती करने के साथ ही ऑक्सीजन लगाया गया लेकिन 19 घंटे तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाई जिसका कारण ऑक्सीजन की शर्टर का जाम होना था, उसे जैसे तैसे कर्मचारियों ने बाद में ठीक किया था। उसके बाद बेड पर चादर बदलने से लेकर साफ सफाई के लिए मरीज परेशान होते रहे। सिटी स्क्रेन के लिए बार-बार मिन्नत करने के बाद भी वार्ड वॉय तैयार नहीं हुआ जिसके कारण मरीज के परिजन ही उसे लेकर गए थे। वार्ड वॉय आनंद ने ही उन्हें खाली ऑक्सीजन गैस सिलेंडर दिया था ।
इनका कहना है। मामला मेरे संज्ञान में आया है, जानकारी लगी थी कि मरीज हंगामा कर रहे थे तथा जल्दबाजी कर रहे थे। सिलेंडर खाली देने जैसी बात तो अभी सामने नहीं आई है हांलाकि उन्हें दूसरा सिलेंडर दे दिया गया था। इस संबंध में वार्ड के कर्मचारियों से जानकारी ली जाएगी।
डॉ हर्षवर्धन कुड़ापे, आरएमओ, जिला अस्पताल, छिंदवाड़ा।