scriptKhel Mahakumbh: खेल महाकुम्भ से आगे आएंगी जिले की प्रतिभाएं, हजारों लोगों को मिलेगा मंच | Patrika News
छिंदवाड़ा

Khel Mahakumbh: खेल महाकुम्भ से आगे आएंगी जिले की प्रतिभाएं, हजारों लोगों को मिलेगा मंच

– सांसद ने खेल महाकुंभ को लेकर खेल अधिकारियों और खेल संघों की ली बैठक

छिंदवाड़ाJan 06, 2025 / 11:10 am

prabha shankar

Khel Mahakumbh

Khel Mahakumbh

भाजपा खेल प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सांसद खेल महाकुंभ का 12 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सांसद बंटी विवेक साहू ने जिलेभर के स्कूलों से आए सभी खेल अधिकारियों की पूजा लॉन में बैठक ली और उनसे चर्चा की। सांसद खेल महाकुंभ में सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों में भाग लेने के प्रेरित किया।
सांसद ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ से जिले की प्रतिभाओं को आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। इस महाकुंभ में प्रयास करेंगे कि हर स्कूल का बच्चा भाग ले। मेरा प्रयास रहेगा कि छिंदवाड़ा के खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर अपने माता-पिता स्कूल का नाम रोशन करें। बैठक में महापौर विक्रम अहके, जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, नितिन खंडेलवाल एवं जिले भर के स्कूलों के खेल अधिकारी उपस्थित थे।

खेल महाकुंभ में ये होंगे आयोजन

सांसद खेल महाकुंभ मेेंं हो रही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में फुटबॉल, क्रिकेट टेनिस बॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, कैरम, बास्केटबॉल, शतरंज, हॉकी, खो खो, बैडमिंटन, पावरलिफ्टिंग वेटलिफ्टिंग, बॉडीबिल्डिंग, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस , साइकिलिंग , एथलेटिक्स कुश्ती हैंडबॉल योगासन, तीरंदाजी, बुशू, स्केटिंग, रस्साकस्सी, दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता, रोप स्किपिंग, नेट बाल, पतंग प्रतियोगिता, शूटिंग, मैराथन आदि शामिल है। इसमें प्रतियोगिता के विजेता, उप विजेता खिलाडिय़ों और टीमों को प्रमाण पत्र ट्रॉफी मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

विद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता

सांसद खेल महाकुंभ के तहत विद्यालय स्तर पर कक्षा 1 से 5 ,6 से 7 तथा 9 से 12 तक के सभी विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का संचालन 10 जनवरी तक किया जाएगा। खेल 12 से 19 जनवरी के मध्य 32 खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का संचालन किया जाएगा। 12 जनवरी से आरंभ होने वाले खेलों में खिलाडिय़ों को आवश्यक रूप से पंजीयन फॉर्म भरना होगा। अंतिम तिथि आठ जनवरी तय की गई है।

Hindi News / Chhindwara / Khel Mahakumbh: खेल महाकुम्भ से आगे आएंगी जिले की प्रतिभाएं, हजारों लोगों को मिलेगा मंच

ट्रेंडिंग वीडियो