scriptशराबी चिल्लाया- मारो पुलिस वाले आए, फिर 15-20 लोगों ने घेरकर किया प्राणघातक हमला | Villagers attacked police team reached information about quarrel | Patrika News
छिंदवाड़ा

शराबी चिल्लाया- मारो पुलिस वाले आए, फिर 15-20 लोगों ने घेरकर किया प्राणघातक हमला

झगड़े की सूचना मिलने के बाद गांव पहुंची थी पुलिस, टीआई गंभीर रुप से घायल, नागपुर रेफर…

छिंदवाड़ाOct 04, 2020 / 05:44 pm

Shailendra Sharma

chindwara_police.jpg

छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा की मोहगांव थाना पुलिस पर शनिवार की रात कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों पर जमकर पत्थर और लाठियां बरसाईं जिससे मोहगांव टीआई गोपाल घासले गंभीर रुप से घायल हुए हैं और अन्य पुलिसकर्मी भी मामूली रुप से घायल हुए हैं। टीआई गोपाल घासले को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है। पुलिसकर्मियों से मारपीट की ये घटना जामलापानी गांव की है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

शराबी चिल्लाया- मारो पुलिस वाले आ गए
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को सागर सेंद्रे पिता गोपी किशन उम्र 28 साल निवासी सौंसर वार्ड नंबर 13 जामलापानी गया था जहां पर छोटू उर्फ सोनू उमरे और उसका पिता रामेश्वर दोनों समोसा बेचने का ठेला लगाए हुए थे। सागर का समोसे के भाव के ऊपर से वाद विवाद हुआ जिसमें छोटू उमरे और उसके पिता रामेश्वर ने उसकी पिटाई कर दी जिसकी सूचना थाना मोहगांव टीआइ गोपाल घासले को मिली। प्रधान आरक्षक हरि शंकर बटके और आरक्षक नाथूराम कंगाली को लेकर गांव जामलापानी रात 9 बजे के आसपास पहुंचे। फरियादी सागर को हरि शंकर बटके प्रधान आरक्षक के हाथों आगे भेजा जैसे ही मोटरसाइकिल से टीआइ और आरक्षक जाने वाले थे तभी एक शराबी ने शोर मचाया मारो पुलिस वाले आ गए। शराब पकड़ने की शंका में एकदम 15-20 लोग इकहट्ठा हो गए जिन्होंने लाठी और पत्थर से घेरकर प्राणघातक हमला किया। जिसमें टीआई गंभीर रूप से घायल हुए और आरक्षक को भी चोटें हैं। किसी तरह मौके पर ही बाइक छोड़कर दोनों पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को लगी तो तुरंत गांव में पुलिस बल भेजा गया। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

Hindi News / Chhindwara / शराबी चिल्लाया- मारो पुलिस वाले आए, फिर 15-20 लोगों ने घेरकर किया प्राणघातक हमला

ट्रेंडिंग वीडियो