scriptUtility News: छोटी-छोटी सावधानियों से ऐसी होगी बिजली बिल में बड़ी बचत | Small precautions will lead to big savings in electricity bill | Patrika News
छिंदवाड़ा

Utility News: छोटी-छोटी सावधानियों से ऐसी होगी बिजली बिल में बड़ी बचत

लूज वायरिंग, हीटिंग एलिमेंट, खराब बिजली उपकरण बढ़ाते हैं बिजली बिल

छिंदवाड़ाApr 21, 2022 / 10:54 am

prabha shankar

solar-ac-benefits-price-electricity-bill-savings.jpg

chhindwara

छिंदवाड़ा। गर्मी का मौसम आते ही जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, वैसे-वैसे उपभोक्ता का बिजली बिल भी बढ़ता जाता है। कुछ तरीके हैं जिनसे आम उपभोक्ता उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए भी बिजली बिल बचा सकता है। बिजली का बिल न बढ़े, इसके लिए विद्युत वितरण कम्पनी के शहर सम्भाग कार्यपालन अभियंता खुशियाल शिववंशी ने कुछ कारगर तरीके सुझाए हैं। इससे न सिर्फ बिजली के बिल में बचत होगी, बल्कि अचानक होने वाले शार्ट सर्किट से भी बचाव हो सकेगा। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि बिजली बचत का सबसे अच्छा उपाय तो वह है कि जिस कमरे में लोग न हों वहां के बिजली उपकरण बंद हों।

Hindi News / Chhindwara / Utility News: छोटी-छोटी सावधानियों से ऐसी होगी बिजली बिल में बड़ी बचत

ट्रेंडिंग वीडियो