scriptबागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा और भंडारा | Ramkatha and Bhandara of Bageshwar Dham chief Pandit Dhirendra Shastri | Patrika News
छिंदवाड़ा

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा और भंडारा

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीरामकथा और भंडारे का आयोजन मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में होगी, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है.

छिंदवाड़ाJan 27, 2023 / 02:47 pm

Subodh Tripathi

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा और भंडारा

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा और भंडारा

छिंदवाड़ा. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीरामकथा और भंडारे का आयोजन मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में होने जा रहा है, तीन दिवसीय कथा की घोषणा होते ही जिले में तैयारियां शुरू हो गई है, इस कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री स्वयं आदिवासियों के बीच रहेंगे। वे खुद ही फरवरी माह में कथा का स्थान चिन्हित करेंगे।

जानकारी के अनुसार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा का आयोजन 27 से 29 मई 2023 तक होने जा रही है। उन्होंने अधिकारिक रूप से रामकथा की घोषणा भी कर दी है, जिसे सुनकर जिले ही नहीं बल्कि प्रदेशवासियों में खुशी की लहर है।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जल्द ही छिंदवाड़ा आएंगे। उन्होंने अधिकारिक रूप से छिंदवाड़ा में राम कथा के संबंध में घोषणा कर दी है। इस संबंध में न्यायाधीश प्रकाश उइके ने बताया कि वे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से निरंतर भेंट कर छिंदवाड़ा जिले के सुदूर जनजाति अंचल में रामकथा के लिए आग्रह कर रहे थे। उनके आदेश पर बागेश्वर धाम ट्रस्ट ने छिंदवाड़ा के सुदूर वनांचल क्षेत्र में रामकथा का आयोजन 27, 28 एवं 29 मई को होना प्रस्तावित किया है।

 

कार्यक्रम में भंडारा व्यवस्था से लेकर समस्त प्रकार के आयोजन की व्यवस्था बागेश्वर धाम के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में सेवा संकल्प सोसायटी, सकल समाज एकता मंच, रानी दुर्गावती युवा संगठन, राजा जाटवशाह सेना के सभी सदस्यों ने पूरे कार्यक्रम में सेवा प्रदान करने संकल्प लिया है। फरवरी माह में बागेश्वर धाम की ओर से अंचल में भ्रमण कर स्थान का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम में केवल आदिवासी वर्ग के ही अंतिम छोर पर रहने वाले 21 भक्तों को जजमान के रूप में शामिल किया जाएगा। कथा के दौरान पं. धीरेन्द्र शास्त्री आदिवासी समुदाय के साथ ही निवास करेंगे।

Hindi News / Chhindwara / बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा और भंडारा

ट्रेंडिंग वीडियो