scriptRailway: पांच राज्यों से गुजरेगी छिंदवाड़ा-फिरोजपुर ट्रेन, जनरल डिब्बे का भी होगा रिजर्वेशन | Railway: Chhindwara-Firozpur train will pass through five states | Patrika News
छिंदवाड़ा

Railway: पांच राज्यों से गुजरेगी छिंदवाड़ा-फिरोजपुर ट्रेन, जनरल डिब्बे का भी होगा रिजर्वेशन

ट्रेन मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा एवं पंजाब राज्य के विभिन्न स्टेशन से होकर गुजरेगी।

छिंदवाड़ाJul 02, 2021 / 12:13 pm

ashish mishra

RAILWAY--यूपीआरएमएस के 8 मण्डल पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

RAILWAY–यूपीआरएमएस के 8 मण्डल पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत 5 जुलाई से फिरोजपुर-छिंदवाड़ा-फिरोजपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यानि अभी पातालकोट एक्सप्रेस के बदले लोगों को स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरल डिब्बे में बैठने के लिए भी रिजर्वेशन कराना होगा। इस ट्रेन के परिचालन का समय एवं रूट पातलाकोट एक्सप्रेस से थोड़ा अलग रहेगा। यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन की जगह दिल्ली सफदरजंग से होकर गुजरेगी। ट्रेन नंबर 04624 फिरोजपुर से छिंदवाड़ा के लिए 5 जुलाई से प्रतिदिन सुबह 4.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। इसके पश्चात स्पेशल ट्रेन नंबर 04625 छिंदवाड़ा से प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.25 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन फिरोजपुर से छिंदवाड़ा कुल 1427 किमी की यात्रा 26 घंटे में पूरा करेगी। बड़ी बात यह है कि छिंदवाड़ा से फिरोजपुर एवं फिरोजपुर से छिंदवाड़ा तक स्पेशल ट्रेन के परिचालन होने से यात्री हरियाणा और पंजाब प्रदेश तक सीधे यात्रा कर सकेंगे। हालांकि स्पेशल ट्रेन में अधिक किराया भी लगेगा। यह ट्रेन मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा एवं पंजाब राज्य के विभिन्न स्टेशन से होकर गुजरेगी। कंफर्म टिकट वाले ही इस ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे।
छिंदवाड़ा से जाने के लिए शुरु नहीं हुआ रिजर्वेशन
स्पेशल ट्रेन में फिरोजपुर से छिंदवाड़ा के लिए रिजर्वेशन शुरु हो गया है। हालांकि गुरुवार शाम तक छिंदवाड़ा से फिरोजपुर के लिए रिजर्वेशन शुरु नहीं हुआ था। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि अभी सिस्टम अपडेट नहीं हुआ है संभवत: देर रात या फिर शुक्रवार को अपडेट हो जाएगा।
40 रेलवे स्टेशन पर रहेगा स्टापेज
फिरोजपुर से छिंदवाड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन का कुल 40 स्टेशन पर स्टापेज रहेगा। इसमें फिरोजपुर कैंट जंक्शन, फरीदकोट, कोट कपुरा जंक्शन, गंग्सर जीतू, भटिंडा जंक्शन, मौर, मनसा, बुढलाड़ा, बरता, जाखल जंक्शन, टोहाना, नरवाना जंक्शन, उचाना, जींद जंक्शन, रोहतक जंक्शन, बहादुरगढ़, नांगलोई, शकूरबस्ती, दिल्ली सफदरगंज, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, ग्वालियर जंक्शन, डबरा, झांसी जंक्शन, ललितपुर, बीना जंक्शन, गंज बसोडा, विदिशा, भोपाल जंक्शन, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी जंक्शन, घोराडोंगरी, बैतुल, आमला, बोरदई, नवेगांव, जुन्नारदेव, परासिया, छिंदवाड़ा शामिल है।

Hindi News / Chhindwara / Railway: पांच राज्यों से गुजरेगी छिंदवाड़ा-फिरोजपुर ट्रेन, जनरल डिब्बे का भी होगा रिजर्वेशन

ट्रेंडिंग वीडियो