scriptएमपी में यहां हो रही मोती की खेती, किसान बनेंगे करोड़पति | Pearl Farming in MP started by women self help group Chhindwara | Patrika News
छिंदवाड़ा

एमपी में यहां हो रही मोती की खेती, किसान बनेंगे करोड़पति

Pearl Farming in MP: सालभर में किसानों को मालामाल कर देगी मोती की खेती, ताजे पानी में की जा रही मोती की खेती…।

छिंदवाड़ाOct 18, 2024 / 06:36 pm

Shailendra Sharma

Pearl Farming in MP
Pearl Farming in MP: मध्यप्रदेश में मोती की खेती की शुरूआत हो चुकी है। छिंदवाड़ा जिले में ताजे पानी में मोती की खेती की जा रही है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो मोती की खेती एक साल में ही किसानों को मालामाल कर देगी। खास बात ये है कि छिंदवाड़ा जिले में पहली बार हो रही मोती की खेती महिलाओं ने की है। महिला स्व सहायता समूह के द्वारा मोती की खेती शुरू किए जाने की छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने भी जमकर तारीफ की है।
chhindwara news

ताजे पानी में होगी मोती की खेती

छिंदवाड़ा के पालाचौरई गांव में महिला स्व सहायता समूह ने मोती की खेती की शुरूआत की है। ताजे पानी में यहां पर मोती की खेती की जाएगी। मोती की खेती का शुभारंभ छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने किया है। इस दौरान कलेक्टर ने मोती की खेती करने के लिए महिला स्व सहायता समूह की जमकर तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पहली बार किसी जिले में ताजे पानी में मोती की खेती हो रही है। यह क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और ग्राम वासियों और एनआरएलएम को इस पहल के लिए हार्दिक बधाई देता। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।

यह भी पढ़ें

स्कूल जा रही दो लड़कियों को किडनैप करने की कोशिश, जान बचाने चलती बाइक से कूदीं

chhindwara

मोती की खेती करेगी मालामाल

मोती की खेती करने के लिए खेत में तालाब की जरूरत होती है। तालाब की लंबाई 80 फीट, चौड़ाई 50 फीट और गहराई 12 फीट होनी चाहिए। इस तालाब में मोतियों के बीज डाले जाते हैं जिसके बाद 15 से 18 महीनों में मोती बनकर तैयार होते हैं। प्रति हेक्टेयर 20 हजार से 30 हजार सीपों में मोती का पालन किया जा सकता है। वहीं अगर मोतियों की कीमत की बात की जाए तो वो ग्रेड के अनुसार तय होती है। बाजार में 300 रुपए से लेकर 1500 तक का एक मोती बिकता है। मोती की खेती के लिए अक्टूबर से दिसंबर तक का समय सही माना जाता है।

Hindi News / Chhindwara / एमपी में यहां हो रही मोती की खेती, किसान बनेंगे करोड़पति

ट्रेंडिंग वीडियो