जुन्नारदेव को एमपी का 56वां जिला बनाने की तैयारी
छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा को एमपी का 56वां जिला बनाने की तैयारी है। इसके लिए राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रस्ताव मांगा है। इस जिल में कौन सी विधानसभा और कौन सी तहसीलें शामिल होगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है। विधानसभा चुनाव के पहले ही छिंदवाड़ा से अलग करके पांढुर्णा को जिला बनाया गया था। जिसमें पांढुर्णा और सौंसर विधानसभा शामिल हैं।
एमपी में हो जाएंगे 56 जिले
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) विधानसभा 2023 चुनाव के पहले प्रदेश में 6 महीने के अंदर ही तीन जिले बनाए गए थे। जिसमें सतना से अलग करके मैहर, छिंदवाड़ा से अलग करके पांढुर्णा और रीवा से अलग करके मऊगंज बनाया गया था। ऐसे ही तीन जिलों को बनाने के बाद 52 से 55 जिले हो गए थे। अब जुन्नारदेव अगर जिला बनता है, तो प्रदेश में कुल जिलों की संख्या 56 हो जाएगी।