अनदेखी…रामगढ़ी रिंग रोड प्वाइंट पर नहीं लगाए गए दुर्घटना संकेतक बोर्ड
सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया था निर्णय, घाट परासिया में भी हो रहा इंतजार
छिंदवाड़ा.सडक़ सुरक्षा समिति के निर्णय के अनुसार अब तक सिवनी रोड में रामगढी, घाट परासिया के सभी ब्लैक स्पॉट पर 6-6 दुर्घटना संकेतक बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। इससे छिंदवाड़ा से सिवनी जानेवाले वाहनों के चालकों को स्पीड कंट्रोल करने में मदद नहीं मिल रही है। इससे वे दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
पिछले दिनों सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में इस विषय पर गंभीरता से चिंतन हुआ था। इस स्थल को सडक़ दुर्घटना के लिए गंभीर माना गया था। यहां सडक़ हादसे रोकने दुर्घटना संकेतक चेतावनी बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया था। इस स्थल को देखने पर पाया गया कि सिवनी रोड पर छिंदवाड़ा से सिवनी जाते समय कहीं भी दुर्घटना संकेतक चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया है। जबकि सिवनी से छिंदवाड़ा आते समय रामगढ़ी रिंग रोड के पहले एक बोर्ड जरूर मौजूद है।
……
रात्रि के समय अक्सर होते हैं सडक़ हादसे
देखा जाए तो यह सिवनी रोड का सबसे बड़ा दुर्घटना स्थल है, जहां तीन स्थलों के वाहन एक-दूसरे के साथ क्रास होते हैं। रामगढ़ी रिंग रोड चौक पर रिंग रोड की तरफ से आनेवाले वाहन सिवनी और छिंदवाड़ा की तरफ मुड़ते हैं, जहां सडक़ खराब होने से निरंतर धूल उड़ती है। फिर सिवनी और छिंदवाड़ा की ओर से आनेवाले वाहन होते हैं। यह स्थल संवेदनशील है। जिस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
…..
यातायात सिगनल पर भी ढीला काम छोड़ा
सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में पाटनी चौक पर सिग्नल निर्माण शीघ्र पूर्ण करने और भरता देव कटपाइंट व न्यायालय के सामने गुरैया रोड पर यातायात सिंग्नल के निर्माण का सर्वे कार्य कराने के निर्देश दिए गए। इस पर काम ढीला छोड़ दिया गया है। संबंधित एजेंसी का काम यहां ढीला दिखाई दे रहा है।
……
रिंग रोड पर गड्ढे ही गड्ढे, धूल के गुबार से सजी सडक़
रामगढ़ी से लगती रिंग रोड में हुए गड्ढों में सुधार नहीं किया गया है। हालत यह है कि रामगढ़ी सिवनी मार्ग से रिंग रोड पर कटते ही वाहन के पहियों से धूल के गुबार वाहन चालक पर आ जाते हैं। इस सडक़ पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे है, जिन पर एक बार कोई वाहन निकल जाए तो उससे ५ मिनट तक निकलना मुश्किल हो जाता है। इस सडक़ पर धूल के गुबार उड़ रहे हैं। जिस पर नेशनल हाइवे प्राधिकरण और जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
…..
Hindi News / Chhindwara / अनदेखी…रामगढ़ी रिंग रोड प्वाइंट पर नहीं लगाए गए दुर्घटना संकेतक बोर्ड