scriptएमपी में दोस्त को खाई में दिया धक्का, फिर मोबाइल से ट्रांसफर कर लिए सारे पैसे | mp news friend was pushed into a ditch then all money was transferred from mobile | Patrika News
छिंदवाड़ा

एमपी में दोस्त को खाई में दिया धक्का, फिर मोबाइल से ट्रांसफर कर लिए सारे पैसे

mp news: दोस्त ही निकला हत्यारा, पैसों के लालच में दोस्त को 250 फीट गहरी खाकी में दिया धक्का और फिर…

छिंदवाड़ाDec 18, 2024 / 06:37 pm

Shailendra Sharma

CHHINDWARA
mp news: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिस ने एक युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए कातिल को गिरफ्तार कर लिया है। कातिल कोई और नहीं बल्कि मृतक युवक का दोस्त ही निकला है। जिसने पैसों के लालच में अपने ही दोस्त को 250 फीट गहरी खाकी में धक्का देकर मौत के मुंह में धकेल दिया था। दोस्तो को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी उज्जैन भाग गया था। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए पूरी वारदात का खुलासा किया है।
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 1 दिसंबर को चौकी उमरानाला थाना मोहखेड़ अंतर्गत कुकड़ीखापा जलप्रपात में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की। मृतक की पहचान कृष्णा पंद्राम निवासी मोहपानी थाना बिछुआ के रूप में हुई थी। इसके बाद जब पुलिस ने मृतक कृष्णा के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो कातिल तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें

जबलपुर में पति पर डोरे डाल रही युवती को पत्नी ने चाकू से गोदकर मार डाला



कॉल डिटेल खंगालने पर पुलिस को पता चला कि घटना के वक्त मृतक कृष्णा के साथ उसका दोस्त आकाश गिरारे भी था। इस आधार पर पुलिस ने आकाश की तलाश शुरू की और उसे पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी आकाश ने बताया कि वो पैसों के लालच में कृष्णा के साथ कुकड़ीखापा वाटरफाल पर शराब पीने गया था जहां दोनों शराब पी और फिर उससे पैसे उधार मांगे लेकिन जब कृष्णा ने पैसे देने से मना कर दिया तो मैंने उसका मोबाइल छुड़ा लिया और कृष्णा को खाई में धक्का दे दिया। इसके बाद उसने कृष्णा के मोबाइल से फोन पे के जरिए खुद के अकाउंट में 17 हजार और एक दोस्त के अकाउंट में 20 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे।

Hindi News / Chhindwara / एमपी में दोस्त को खाई में दिया धक्का, फिर मोबाइल से ट्रांसफर कर लिए सारे पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो