पाला…तीन डिग्री तापमान पर यहां सब्जियों पर पाला, टमाटर, आलू एवं मटर की पत्तियां और फूल सूखे
चौरई, छिंदवाड़ा, मोहखेड़ समेत आसपास किसानों को नुकसान, मौसम वैज्ञानिकों ने कहा-पारा में गिरावट से खेतों में जम रही बर्फ
छिंदवाड़ा.ग्रामीण इलाकों में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री पर पहुंच जाने से खेतों में लगी सब्जियों पर पाला पड़ा। इससे टमाटर, आलू और मटर की पत्तियों और फूल सूख गए। किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। इधर चौरई समेत आसपास के गांवों के खेतों में लगातार तीसरे दिन बर्फ जमी दिखाई दी। मौसम वैज्ञानिकों ने कडकड़़ाती ठंड का मौसम रहने का पूर्वानुमान जताया है।
पिछले तीन दिनों में शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में उत्तर से आ रही बर्फीली हवाएं से वातावरण धुंध का उत्पन्न हो रहा है। ज्यादा ठंड होने पर अल सुबह 3-4 बजे सब्जी वर्गीय फसलों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। छिंदवाड़ा विकासखण्ड के ग्राम झिरलिंगा के किसान नरेश ठाकुर और संदीप सिंह ने बताया कि उनके खेत में आलू और टमाटर की फसल लगी थी। पाला पडऩे से पत्तियां और फूल सूख गए। इससे उन्हें पांच एकड़ और तीन एकड़ की फसल नष्ट होने पर नुकसान सहना पड़ा। उनके आसपास के इलाकों की भी यहीं स्थिति सामने आ रही है। इसी तरह मोहखेड़, चौरई और तामिया जैसे इलाकों में यहीं स्थिति बन रही है।
आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव के मौसम वैज्ञानिक डॉ.संत कुमार शर्मा का कहना है कि तापमान में गिरावट के दौरान पाला सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहा है। पाला पडऩे से पहले या पडऩे पर खेतों की मेढ़ों पर घास, फूस जलाकर धुंआ करने से आसपास का वातावरण गर्म हो जाता है । इससे उसे रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि चौरई के हथनी समेत आसपास के गांवों में प्रतिदिन खेतों में बर्फ जम रही है। इससे न्यूनतम तापमान का अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीण इलाकों का अधिकतम तापमान 26.9 और न्यूनतम 3.2 डिग्री रहा।
…..
शहर में भी तापमान में गिरावट, 6.1 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान
शहर में भी तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री पर पहुंच गया। एक दिन पहले तापमान 6.7 डिग्री था। इस कडकड़़ाती ठंड से हर खासोआम गर्म कपड़ों के आगोश मे ंरहा। तापमान में कमी से लोग दिन भर धूप का सहारा लेते रहे। रात में अलाव जलते रहे। नगर निगम का अमला शहर में बाहर सो रहे लोगों को रैन बसेरा में लाने सक्रिय रहा।
…..
Hindi News / Chhindwara / पाला…तीन डिग्री तापमान पर यहां सब्जियों पर पाला, टमाटर, आलू एवं मटर की पत्तियां और फूल सूखे