परासिया में नहीं हुई सीइओ की पदस्थापना
विधायक बाल्मीक ने प्रश्न किया कि जनपद पंचायत परासिया में पिछले दो वर्षों से स्थायी मुख्य कार्यपालन अधिकारी की पदस्थापना नहीं की गई है। वर्तमान में जनपद पंचायत छिंदवाड़ा सीइओ को परासिया का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सीइओ की पदस्थापना नहीं होने से जनपद पंचायत परासिया के सभी प्रकार के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पंचायत मंत्री का जवाब था कि वर्तमान में स्थानांतरण पर प्रतिबंध होने से समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।
गांवों में नहीं बनी सेवा सहकारी समिति
परासिया विधायक ने धमनिया, खैरीचैतू, कन्हरगांव, दबक, तुमड़ी भोकई, देवरी पिपरिया, साजवा, सोनापीपरी, पटपड़ा, जमुनियाजेठू, पंचायतों के ग्रामों में सेवा सहकारी समिति (सोसायटी) प्रारम्भ किए जाने की जानकारी मांगी। सहकारिता मंत्री का जवाब था कि इन गांवों में सक्षम मापदंडों की पूर्ति न होने एवं आर्थिक सक्षमता नहीं होने के कारण समितियों का गठन नहीं हो सका।
पांढुर्ना में नहीं तकनीकी शिक्षा की सुविधा
पांढुर्ना विधायक निलेश उइके ने पांढुर्ना में तकनीकी/ अभियांत्रिकी शिक्षा के लिए महाविद्यालय प्रारम्भ करने के प्रस्ताव के बारे में पूछा। इस पर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जानकारी निरंक बताया। इसी तरह शासकीय महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में वर्ष 2023 से आज तक उच्च शिक्षा गुणवत्ता के कार्य की जानकारी मांगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने परिशिष्ट में जानकारी दी।
अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने ली शपथ
अमरवाड़ा के नवनिर्वाचित विधायक कमलेश शाह ने विधानसभा सत्र के पहले दिन शपथ ली। उसके बाद सदन की कार्यवाही में शामिल हुए। गौरतलब है कि कमलेश शाह जुलाई-अगस्त माह में हुए विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित हुए थे।