scriptAction: लापरवाही पर कलेक्टर ने लिया एक्शन, कहीं समझाइश तो कहीं नोटिस | Patrika News
छिंदवाड़ा

Action: लापरवाही पर कलेक्टर ने लिया एक्शन, कहीं समझाइश तो कहीं नोटिस

– समय सीमा की बैठक में मैमोग्राफी मशीन इंस्टॉल न करने पर सीएस को नोटिस
– कलेक्टर ने अवैध कॉलोनाइजर्स पर फिर एफआइआर करने को कहा

छिंदवाड़ाDec 18, 2024 / 10:48 am

prabha shankar

TL Meeting

बैठक में मौजूद कलेक्टर व अन्य अधिकारी।

डब्ल्यूसीएल परासिया की ओर से जिला अस्पताल को दी गई मैमोग्राफी मशीन के इंस्टॉलेशन के लिए कोई कार्यवाही न करने पर कलेक्टर ने सिविल सर्जन पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सोमवार को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समय सीमा के अधिकांश प्रकरण में कई अधिकारी इन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरत रहे हैं, जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उन्होंने धरती आबा अभियान और जनजातीय कार्य विभाग से संबंधित रिट पिटीशन के एक प्रकरण में अद्यतन जानकारी न होने तथा गलत आंकड़े प्रस्तुत करने पर सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग पर काफी नाराजगी व्यक्त की और सहायक संचालक के साथ ही सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कुछ तहसीलों में अभी भी शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति नहीं होने पर उन्होंने संबंधित आरआई और पटवारियों को भी इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने और अगली बैठक तक शत- प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रतिदिन समिति प्रबंधकों से खाद की उपलब्धता की रिपोर्टिंग लें। जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, वितरण में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। जिले में पांच परिवीक्षाधीन एडी पीओ आए हैं, जो दो सप्ताह तक कलेक्टर कार्यालय की कार्यप्रणाली देखेंगे। कलेक्टर ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और डिप्टी कलेक्टर राहुल पटेल को कलेक्टर कार्यालय की सभी शाखाओं का तिथिवार भ्रमण कराने और कार्यों से अवगत कराने में समन्वय करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने अवैध कॉलोनाइजर्स पर फिर एफआइआर करने की बात कही।

शीतलहर से बचने अलाव जलवाएं

कलेक्टर ने कहा कि जिले में शीत लहर चल रही है। ठंड ज्यादा पड़ रही है। सभी सीएमओ और नगर निगम आयुक्त शहरी क्षेत्रों में अलाव जलवाएं। इसी तरह आगामी वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटी माचागोरा जल महोत्सव 20 से 25 दिसंबर तथा तामिया एडवेंचर फेस्ट 28 दिसंबर से 2 जनवरी की तैयारियों की भी समीक्षा की।

Hindi News / Chhindwara / Action: लापरवाही पर कलेक्टर ने लिया एक्शन, कहीं समझाइश तो कहीं नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो