scriptग्वालियर में मंगेतर से वॉट्सएप कॉल पर बात करते हुए युवती ने दी जान | mp news girl committed suicide while talking to fiancé on WhatsApp call | Patrika News
ग्वालियर

ग्वालियर में मंगेतर से वॉट्सएप कॉल पर बात करते हुए युवती ने दी जान

mp news: सगाई के बाद वीडियो कॉल पर मंगेतर से बात कर रही थी युवती इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि युवती ने फांसी लगा ली…।

ग्वालियरDec 17, 2024 / 04:04 pm

Shailendra Sharma

gwalior suicide
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने अपने मंगेतर के सामने ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सगाई के बाद युवती की मंगेतर पर फोन पर बातचीत शुरू हुई थी। दोनों वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहे थे और इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि युवती ने फंदा अपने गले में डाल लिया और फांसी पर लटक गई। मंगेतर को सुसाइड करता देख युवक ने तुरंत युवती के भाई को फोन किया, वो भागकर बहन के पास पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

4 अक्टूबर को हुई थी सगाई

यूपी के ललितपुर की रहने वाली 22 साल की अंशिका कुशवाहा ग्वालियर में अपने चाचा के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी। 4 अक्टूबर को अंशिका की सगाई गुढ़ा गुढ़ी इलाके में रहने वाले अर्जुन कुशवाहा के साथ हुई थी। सगाई के बाद दोनों एक दूसरे से फोन पर बातचीत करने लगे थे। घटना से पहले भी अंशिका और अर्जुन के बीच बातचीत हो रही थी लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अंशिका बर्दाश्त नहीं कर पाई और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

हल्दी लगाकर आई, सुहागरात पर दूध पिलाकर चूना लगा गई दुल्हन


वीडियो कॉल पर बात करते हुए लगाया फंदा

बताया गया है कि अंशिका मंगेतर अर्जुन से वॉट्सएप पर वीडियो कॉल पर बात कर रही थी । इसी दौरान उसने फंदा बनाकर अपने गले में डाल लिया। अंशिका को गले में फंदा डालते देख मंगेतर अर्जुन ने तुरंत अंशिका के चचेरे भाई को फोन किया और बताया कि अंशिका खुदकुशी कर रही है। तुरंत चचेरा भाई भागते हुए अंशिका के कमरे में पहुंचा लेकिन तब तक अंशिका मौत को गले लगा चुकी है। अंशिका के परिजन ने आशंका जताई है कि अर्जुन उसे परेशान कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर में मंगेतर से वॉट्सएप कॉल पर बात करते हुए युवती ने दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो